असहाय बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति रोटेरी इंटरनेशनल गंभीर : डॉ. आलोक गुप्ता


                  रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद इंपीरियल ने आयोजित किया जनकल्याण कार्यक्रम
 गाजियाबाद हिं.दै.आज का मतदाता। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद इंपीरियल की ओर से आयोजित जनकल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को महानगर में जनहित के कई कार्य संपन्न करवाए गए। इस अवसर पर रोटरी गवर्नर रो. डॉ. आलोक गुप्ता ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल का ध्येय ही जनहित है। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया भर में प्रति वर्ष असहाय लोगों के हितार्थ कई योजनाएं संचालित की जाती हैं।



रोटरी गवर्नर ने वृक्षारोपण व मंदिरों में सेनेटाइजर मशीनों का लोकार्पण करने के अलावा असाहय बच्चों को शैक्षिक राशि के चैक सौंपते हुए घोषणा की कि उनके डिस्ट्रिक्ट द्वारा इस वर्ष आशा किरण योजना के अंतर्गत दो हजार बच्चों की फीस वहन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



 कार्यक्रम में 14 बच्चों को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपए की राशि के चैक प्रेषित किए गए। 
  क्लब प्रेसिडेंट रो. ऋतु अरोड़ा ने कहा कि जिस वैश्विक संकट से हम गुजर रहे हैं उसमें स्वैच्छिक और नागरिक संगठनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उनके क्लब के स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने के अलावा लोगों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज जरूरत‌मंदों को मास्क‌ बांटने के साथ-साथ राधा-किशन व शिव मंदिर में सार्वजानिक सेनेटाइजर मशीनों की स्थापना की गई। पूर्व अध्यक्ष रो. अंकिता शास्त्री ने कहा कि उनके क्लब द्वारा महानगर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रो. स्वाति गुप्ता, रो. सीमा गर्ग, रो. रुचि जिंदल, रो. शिल्पी अग्रवाल, रो. शालू गुप्ता, रो. सिमरन अरोड़ा, रो. अर्चना शर्मा, रो. रचना गुप्ता, रो. प्रियतोष गुप्ता, रो. अनूप गुप्ता, रो. अनुज गर्ग, रो. सुरेन्द्र अरोड़ा एवं रो. आशुतोष शास्त्री द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
________


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र