भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों की एसोसिएशन के चुनाव हेतु समूचे देश में मतदान 18 अगस्त 2020 को होगा

भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों की एसोसिएशन के चुनाव हेतु समूचे देश में मतदान 18 अगस्त 2020 को होगा इस चुनाव में भारत संचार निगम लिमिटेड में रजिस्टर्ड 9 एसोसिएशन भाग ले रही हैं जो एसोसिएशन सबसे अधिक मत प्राप्त करेगी वही एसोसिएशन  बीएसएनएल में मान्यता मिल सकेगी देशभर में सभी टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट के मुख्यालयों पर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं गाजियाबाद मैं आरडीसी राज नगर स्थित दूरभाष केंद्र मैं पोलिंग बूथ बनाया गया है जहां प्रातः  10:30 से मतदान प्रारंभ होगा और सांय काल 5:30 पर मतदान का समय समाप्त होगा इस मतदान केंद्र पर हापुड़ पिलखुवा गढ़ मोदीनगर मुरादनगर लोनी ट्रांस हिंडन और गाजियाबाद के विभिन्न कार्यालयों में तैनात अधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे 3 वर्ष पूर्व हुए चुनाव में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन विजई रही थी वर्तमान में इस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर नागर हैं जिनकी लोकप्रियता बीएसएनएल  में जगजाहिर है इस समय भी प्रदेश में इन्हीं की अगुवाई में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन एक बार फिर चुनाव मैदान में है कर्मवीर नागर के अनुसार गाजियाबाद में चुनाव संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के पक्ष में एकतरफा है नागर के अनुसार देश में भी और उत्तर प्रदेश में भी संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन अपना परचम लहराएगी मतगणना 20 अगस्त 2020 को सभी टेलीकॉम डिस्टिक मुख्यालयों पर होगी  देश भर के नतीजों की गणना बीएसएनएल के दिल्ली स्थित मुख्यालय प्रेषित किए जाएंगे जहां सभी जिलों की मतगणना के आंकड़े इकट्ठा होने के बाद सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाली एसोसिएशन हो विजई घोषित किया जाएगा


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र