छोटे बच्चों को 6-7 घण्टे लगातार फोन की स्क्रीन पर आंखे गड़ाए रखना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं होगा-राष्ट्रीय लोकदल


लखनऊ। 14 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 के आई0टी0 सेल के संयोजक ऐश्वर्य राज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी के निर्देषानुसार जमीन से जुडे मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाएगा। इस अभियान का नाम असली ट्विटर सिरीज रखा गया है। राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों, युवाओं की आवाज बनकर इनके हक के लिए संघर्ष करता चला आ रहा है। इसी आवाज को धार देने के लिए जमीन से जुडे मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल सोशल मीडिया पर अभियान चलाएगा। माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को सुबह 10 बजे ट्विटर पर जनता से जुड़ी हुई समस्या पर केंद्रित हैशटैग चलाया जाएगा।



 सिंह ने बताया कि इस कडी में 2 अगस्त को गन्ना भुगतान को लेकर हैशटैग चलाया गया था जो कि लगातार 8 घंटों तक राष्ट्रीय ट्रेंड बना रहा। ज्ञात हो भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले 14 दिन के अंदर गन्ने के मूल्य का भुगतान करने की बात कही थी लेकिन आज भी प्रदेश में 14000 करोड का बकाया एवं लगभग 2800 करोड का ब्याज शेष है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अभिभावकों पर फीस को लेकर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। आगामी 16 अगस्त को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोकदल परिवार छात्रों एवं उनके अविभावकों की आवाज सोशल मीडिया पर उठाएगा। ट्विटर पर #स्कूलबंदफीस_बंद के नाम से हैशटैग चलाया जाएगा। 



 सिंह ने बताया कि स्कूल नहीं तो फीस क्यों?? कोरोना काल में अभिभावकों पर अनावश्यक बोझ, ऐसी महामारी में प्रतियोगी परीक्षा कराना कितना जायज, प्राइमरी स्तर के छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा बंद हो, ऑफलाईन और ऑनलाइन शिक्षा पद्धति एक बराबर कैसे? और दोनो की फीस बराबर कैसे होगी आदि प्रमुख मांगों को इस हैशटैग के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जंयत चौधरी जी के द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र के माध्यम से गरीबों, किसानों अभिभावकों तथा बच्चों की ऑनलाईन पढाई से उन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा चुका है। छोटे बच्चों को 6-7 घण्टे लगातार फोन की स्क्रीन पर आंखे गड़ाए रखना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं होगा। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र
किसान आंदोलन के नाम पर हुए बवाल का जो सच सामने आया है उससे देश को सतर्क हो जाना चाहिए
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र