लखनऊ,हिं.दै.आज का मतदाता । राजधानी के सबसे बड़े भूतनाथ मंदिर में आस्था और विश्वास के पर्व हरियाली तीज पर लाल रंग की साड़ी के साथ व्रती महिलाआें ने शिव पूजन किया। मां पार्वती के कन्या स्वरूप में पूजन करके व्रतियों ने आशीर्वाद लिया।
फोटो- व्रती प्रतिमा श्रीवास्तव
यह व्रत पति की उम्र के लिए की जाती है ,महिल ने उन्होंने चूड़ी, बिंदी, आलता अर्पित कर पारंपरिक रूप से केला,खीरा, बेल, पत्र, फूल का भोग लगवाया। प्रतिमा ने बताया कि देवी स्वरूपा बेटियों में गौरा, कल्याणी, खुशी, परी, रीतू का पूजन रोली, अक्षत, पुष्प और फल भेंट किया गया।
प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि हरितालिका तीज वास्तव में प्रकृति से जुड़ने का महापर्व है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करे। धरती मइया हरियाली का तोहफा हमें सहर्ष भेंट करेंगी। वहीं कुछ महिलाओं ने भी देर शाम घरों मेें केले के पत्ते से मंडप बनाकर शिव परिवार की विधि विधान से पूजा अर्चना की।