करदाताओं को सरकार विशेष सम्मान दें --अधिवक्ता आनंद भारद्वाज


                  अधिवक्ता आनंद भारद्वाज


नोएडा हिंदी दैनिक आज का मतदाता अधिवक्ता आनंद भारद्वाज जो कि प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र से काफी लगाव रखते हैं जिनकी वर्तमान समय में शिक्षा ही इनकी प्रेरणा है और आपका पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा ही व्यक्ति और समाज के बदलाव की बुनियादी कड़ी है आपने एक वार्ता के अंतर्गत कहा है कि यदि इंसान से जीत है तो बड़ी से बड़ी जीवन की चुनौती को कबूल करने के साथ-साथ उस पर वह विजय भी हासिल कर लेता है अधिवक्ता आनंद भारद्वाज ने समाज और सामाजिकता के अनुभव को साझा करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति के अंतर्गत असीम क्षमता होती हैं बस उसे विकसित करने की आवश्यकता होती है आपने देश की राजस्व वृद्धि में सीधे तौर पर भागीदारी कर रहे करदाताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सरकार आम करदाताओं को सम्मान पत्र के साथ विशेष सम्मान और स्थान देती है तो मुझे विश्वास है कि करदाताओं की संख्या में काफी हद तक वृद्धि होगी जो सीधे तौर पर देश की विकासशील रेखा की और अधिक मजबूत करेगी आनंद भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार का नोटबंदी और जीएसटी एक क्रांतिकारी कानून साबित हुआ है और दोनों ही कानून देश की आवाम की जीवन रेखा को ऊपर लाने के उद्देश पारित किया गया था जिसका परिणाम धीरे-धीरे जनमानस में दिखाई दे रहा है आप ने कानून मंत्रालय से विनम्र अपील किया है कि वर्तमान परिपेक्ष में सबसे ज्यादा जरूरत है कोर्ट और जजों की नियुक्ति में वृद्धि इन दोनों क्षेत्रों में कानून मंत्रालय शीघ्र से शीघ्र बढ़ोत्तरी करें जिससे देश के सभी लोगों को उचित न्याय मिल सके एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्व मानव के रूप में सामने आए हैं जो कि सभी भारतीय एवं विश्व के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं जिसका परिणाम भारत देश में मरीजों की मृत्यु दर में भारी कमी सबसे बड़ी उपलब्धि और उदाहरण है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र