लोहा विक्रेता मंडल ने शहीदों को नमन करके और ध्वजारोहण करके, राष्ट्रगान के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद  15 अगस्त 2020 को देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के लोहा व्यापारियों और पदाधिकारियों ने डॉ.अतुल कुमार जैन, अध्यक्ष के नेतृत्व में ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और स्वतंत्र दिवस की सभी को लोहा व्यापारियों को नगर वासियों को और सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।


स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए डॉ.अतुल कुमार जैन ने कहा कि यह शहीदों के ही अमर बलिदान के कारण संभव हो सका है कि हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं और अपनी आजादी से जीवन यापन कर रहे हैं यह बहुत ही खुशी का अवसर है । यह स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है जो पूरे देश में बहुत ही जोर शोर से मनाया जाता है वास्तव में ही यह सबसे महान और बड़ा पर्व है गाजियाबाद के समस्त लोहा व्यापारी हमेशा ही सभी त्यौहारों और पर्वों को साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों को भी बहुत ही जोश खुशी और धूमधाम से मनाते हैं ।



इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया शहीदों को नमन करते हुए मातृभूमि को प्रणाम "मां तुझे प्रणाम कहते हुए "जय हिंद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।और आज के इस भव्य स्वतंत्रता दिवस पर्व के इस कार्यक्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता ,अमरीश जैन, राजकुमार अग्रवाल, दीपक सिंघल, राजीव मंगल, जय कुमार गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, गौरव मिगलानी,सुशील जैन, सतीश बंसल, मुकेश कुमार, अंकित गर्ग प्रणव गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र