एडवोकेट लोकेश शर्मा
नोएडा हिं.दै.आज का मतदाता एडवोकेट एवं पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा युवा प्रकोष्ठ गौतम बुध नगर लोकेश शर्मा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि पूरे भारत के करोड़ों जनमानस के दिल पर राज करने वाले एवं देश को कई चुनौतियों से बाहर निकाल कर करोना जैसा आपदा में भी भारतीय एवं मानवता की श्रेष्ठ जीवन यापन के लिए संकल्पित नरेंद्र मोदी आज विश्व के लिए आदर्श एवं मार्गदर्शक बने हुए हैं इसलिए विश्व के कई शीर्ष देशों ने मोदी की कार्यशैली को सराहा है लोकेश शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे जैसे करोड़ों लोगों का मत है कि भारत की विकास धारा को निरंतर बढ़ते रहने के लिए तथा भारत वासियों को विश्व पटल पर शीर्ष स्थान के साथ था भारत को विश्व गुरु का दर्जा देने के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है कि जनमानस एकमत से मोदी को भारत देश का आजीवन प्रधानमंत्री पद हेतु चुने जिससे भारत देश विकासशील देश से विकसित देश बन सके आपने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमारी केंद्र एवं विशेष तौर पर नरेंद्र मोदी से अपील है कि देश के संसाधनों के सदुपयोग को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र बनाएं तथा वर्तमान परिपेक्ष में 2 बच्चों से ज्यादा बच्चों वाले परिवार को सरकारी नौकरी या सरकारी योजना से वंचित होने के प्रावधान पर कठोर नीति की योजना कार्यान्वित कर भारतीय जनमानस की भविष्य को मजबूत बनाने की नीव की आधारशिला रखें