उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा के 72वें आर0आर0 (2018-19 बैच) के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल श्री महेश कुमार गुप्ता, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री सुजान वीर सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री एस0एन0 तरडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों में असुरक्षा की भावना को खत्म करने का माहौल बनायें, जिससे कि बेटियां बेधड़क होकर कहीं आ जा सकें और माता-पिता को चिन्ता भी न रहे। व्यावहारिक ज्ञान व प्रशिक्षण आपको फील्ड में ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग गांव के बच्चों से मिलें और उन्हें मित्र बनायें। ये बच्चे गांव में होने वाली हर घटनाओं के बारे में आपको सूचित करते रहेंगे और आपके बड़े काम आयेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता में मित्र की तरह होनी चाहिए। आप सदैव जनता के प्रति संवेदनशील रहें।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि टी0बी0 ग्रस्त बच्चों को स्वयं गोद लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बच्चा जब ठीक होगा तो आपको भी संतुष्टि मिलेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी से समन्वय कर स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में बाल विवाह कतई न होने दें, क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है। एक सभ्य समाज के लिए इसका सभी को विरोध करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से कार्य करें।
राज्यपाल से भेंट करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों में श्री अभिषेक भारती, श्री अबिजीत आर0 शंकर, श्री कृष्ण कुमार, श्री मनीष कुमार शांडिल्य, श्री मृगांक शेखर पाठक, श्री अजय जैन, श्री सागर जैन, श्री आकाश पटेल, श्री सत्य नरायन प्रजापत, श्री विवेक चन्द्र यादव, सुश्री प्रीति यादव, श्री सारावनान टी0, श्री शशांक सिंह तथा श्री अनिरूद्ध कुमार शामिल थे।