एडवोकेट डीके सिंह
हिं.दै.आज का मतदाता नोएडा आज राजनीतिक पार्टियां जनता को गुमराह कर रही है और आर्थिक स्थिति देश की बहुत पीछे चली गई है एडवोकेट डीके सिंह नोएडा एडवोकेट डीके सिंह वर्तमान देश में चल रही करोना महामारी को एक विश्वव्यापी आपदा बताया तथा सभी से इसका मुकाबला करने के लिए अपील किया लेकिन आपने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत एक सवाल के जवाब में बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में देश की राजनीतिक पार्टियां देश की भोली-भाली आम जनमानस को गुमराह कर रही है देश की वास्तविक स्थिति से जनता को परिचित नहीं करा रही है जबकि जनता को इस बात का हक है कि उसे वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाए एडवोकेट डीके सिंह ने एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिसकी पुष्टि आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने कर दिया है
सवाल इस बात का है कि केंद्रीय नेतृत्व और गवर्नर की बातों में सामंजस क्यों नहीं है रक्षा मंत्रालय और केंद्रीय नेतृत्व की टिप्पणी में सीमा घुसपैठ को लेकर इतना विरोधाभास क्यों है जनता के मन में इन सभी मुद्दों को लेकर सवाल जन्म ले रहे हैं जिनका जवाब एवं हल केंद्रीय नेतृत्व को निकालना आवश्यक है आपने कहा कि आज मुख्य रूप सेआर्थिक क्षेत्र में बुनियादी बदलाव बैंकिंग प्रणाली की पारदर्शिता के साथ सही पात्र को लोन की सुविधा तथा अन्य बड़े रुके हुए प्रोजेक्ट में नगदी की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए
जो दूर-दूर दिखाई नहीं देती है आप ने कहा कि सरकार शीघ्र से शीघ्र बेरोजगारी को दूर करने का प्रावधान बनाए नहीं तो जल्द ही देश में आर्थिक तंगी का खतरनाक रूप दिखाई देगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी