हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद। रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलोजी एवं रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ लॉ, राजनगर एक्शटेनशन, मोरटा, 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेस्गि व मास्क पहन कर मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन एस0 सी0 गोयल, संस्थान की संरक्षिका - श्रीमति माया गोयल, संस्थान के अध्यक्ष सी0ए0 जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सी0ए0 अनुज गोयल, निदेशिका-श्रीमति पूनम गोयल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैक्ल्टी मैम्बर्स, गैर शिक्षक व कर्मचारीगण थे।
राष्ट्रीय ध्वज को संस्थान के चैयरमेन एस0सी0 गोयल, मुख्य संरक्षिका श्रीमति माया गोयल द्वारा फहराया गया तथा सभी ने राष्ट्रीय गान का गायन किया, संस्थान के अध्यक्ष सी0ए0 जितेन्द्र गोयल ने स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए कहा कि यह पर्व हमारे देशवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस पर्व को मनाने के लिए देशवासियो ने अपनी बलि तक आहूत की है, तब कहीं हमें यह पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने करोना पर विस्तृत जानकारी भी दी व बताया कि हमे स्वच्छता का एव सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।
रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सी0ए0 अनुज गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए सभी को भाई-चारे तथा सोहार्दपूर्ण तरीके से रहने का आव्वाहन किया, और कहा कि यह अवसर शहीदो की कुर्बानी की याद दिलाता है। उन्होने उन शहीदों के नाम याद कराये जिसमे चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे योद्धाओ ने स्वतंत्रता के लिए अपनी कुर्बानी दी । उन्होन करोना महामारी को एक अवसर के रूप में देखा एव आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए, टिप्स दिये, इस अवसर पर निदेशिका श्रीमति पूनम गोयल ने इस स्वतंत्रता दिवस पर बहुत-2 बधाई दी और कहा कि स्वतंत्रता का वास्तविक मतलब खुली हवा मे साँस लेने से है न कि पराधीनता के आधीन रहकर साँस लेने से है।
उन्होने भारत चीन व पाकिस्तान, नेपाल द्वारा किये जा रहे कृत की अवहेलना की ओर बताया करोना महामारी से निपटने के लिए भारत सक्षम है ओर भारत इसका सही समय आने पर जवाब भी देगा। चीन द्वारा दी गयी इस महामारी से विश्व के सभी देश परेशान है फिर भी चीन भारत के साथ विस्तार वादी नीती को अपनाने की कोशिश कर रहा है। चीन की विस्तार वादी नीति को भारत खत्म करके रहेगा। उन्होने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा उठाये कदमो की सराहना की ओर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त मे चैयरमेन एस0सी0 गोयल ने स्वतंत्रता दिवस के लिए हार्दिक बधाई दी। निदेशिका श्रीमति पूनम गोयल द्वारा कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया।