सरकार की आर्थिक नीति सभी के लिए एक हो -सी.ए ध्रुव गोयल


         सी.ए ध्रुव गोयल


नोएडा हिंदी दैनिक आज का मतदाता अपने आप में एक युवा जोशीले सोच के अभिव्यक्त के प्रथम पंक्ति के वक्ता हैं एक वार्ता के अंतर्गत आपने बताया है कि इस वक्त देश में अगर किसी नीति पर चर्चा या बात होनी चाहिए तो वह है आर्थिक नीति लेकिन शायद यह दिन सौभाग्य बस अभी तक नहीं आया दुरु गोयल ने बताया कि जो वर्तमान आर्थिक नीति के परिणाम देखने को मिल रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है की नीतियों के निर्माण में बहुत बड़ी व्यवहारिकता की कमी है नहीं तो देश का हर सेक्टर की उद्योगी क्षेत्र में गिरावट अंकित नहीं होता और जीडीपी का प्रतिशत और अधिक बढ़ता हुआ दिखाई देता आपने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि देश में निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर आर्थिक नीतियों को अमलीजामा पहनाए केवल बड़े कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए नीति का निर्माण उचित नहीं है आपने नीति से संबंधित तथ्य को उदाहरण के साथ बताने की कोशिश की जब कोरोना के कारण पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी तो वस्तुओं की पूर्ति के लिए विदेशी कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट के अलावा बड़े बड़े और छोटे भारतीय मूल के कारोबारियों को अलग रखा गया जो नीति से संबंधित कमियों को उजागर करता है जीएसटी से संबंधित कई सवालों के जवाब में आप ने कहा कि इसमें कई बदलाव करने की आवश्यकता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र