सरकार को गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे- सीए अभय अग्रवाल


                सीए अभय अग्रवाल


हिं.दै.आज का मतदाता नोएडा वर्तमान आर्थिक स्थिति देशव्यापी एक बुनियादी परिवर्तन की मांग को मजबूती से देशवासियों एवं केंद्रीय नेतृत्व के सामने ला रही है एक वार्ता के अंतर्गत सीए अभय अग्रवाल ने इस बात को कहा  आपने वर्तमान आर्थिक नीतियों की समीक्षा पर जोर देते हुए कहा कि करोना काल से देश एवं देशवासियों को बहुत कुछ सीखने को मिला है आपने कहा करोना काल में फैक्ट्रियों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का बंद रहना एवं तेजी से मजदूरों का गांव की ओर पलायन करना हमें अपने बुनियादी ढांचे में परिवर्तन करने की मांग को जन्म दे दिया है  सीए अभय अग्रवाल ने कहा कि देश की 70% आबादी गांव में रहती है और वह रोजगार के लिए शहर की ओर रुख करती हैं


जो कि औद्योगिक इकाइयों के लिए बेहतर है परंतु गांव में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए गांव में उद्योग धंधों की स्थापना से लेकर अन्य मूलभूत ढांचे जैसे सड़क बिजली पानी के साथ-साथ उनकी उत्पादों की मांग एवं पूर्ति तथा उन्हें बैंकिंग व्यवस्था के साथ पूरी आर्थिक मदद दे तो सच में हमारा भारत बहुत ही अधिक मजबूत हो जाएगा


आपने कहा कि आज घर-घर में उद्योग की परिकल्पना मोदी जी ने जो की है वह बहुत ही अच्छी है लेकिन गांव से चलकर यह कदम शहर की ओर बढ़ना चाहिए आपने कहा कि सरकार को गांव में ऐसे उद्योगों को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे प्राकृतिक संरचना में कोई भी नुकसान ना हो अभय अग्रवाल ने आर्थिक कड़ी को देश में सबसे ज्यादा कमजोर कर रही लोन माफी योजना चाहे वह किसानों के लिए हो या अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों के लिए हो देश हित में नहीं है लोन माफी देश के साथ-साथ मानवी मानसिकता को दूषित कर औद्योगिक व्यवसायिक कार्य  क्षमता को शत प्रतिशत कम करती है जिससे नुकसान की परिकल्पना करना मुश्किल है 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र