सरकार न्याय और अर्थनीति दोनों की समीक्षा करें -एडवोकेट एस के वत्स

       


              अधिवक्ता एसके वत्स


हिं.दै.आज का मतदाता नोएडा अधिवक्ता एसके वत्स आज की सभी चुनौतियों में से सर्वोच्च चुनौती के रूप में न्याय और अर्थनीति को विशेष महत्व  देने के साथ अपनी बात एक वार्ता के अंतर्गत रखा और कहा कि आज देश के लिए सभी नीतियां आवश्यक हैं जिसका केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में कानून  बनाकर  न्यायपालिका और कार्यपालिका द्वारा संचालित हो रहा है परंतु अभी भी संचालित हो रही  नीतियों में कई मौलिक एवं बुनियादी समस्याएं हैं सरकार को शीघ्र से शीघ्र इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए नहीं तो न्याय में विलंब और आर्थिक जगत  में गिरावट और बढ़ती जाएगी एडवोकेट एस के वत्स  ने कहा कि आज यदि नीतियों अच्छी होती है तो परिणाम भी अच्छे होते आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इस विषय को लेकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की है करोना एक आपदा काल है लेकिन इसे  अवसर में बदलने की आवश्यकता है आपने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि अब सरकार ऐसी नीति बनाए जिससे हर क्षेत्र में मांग बढे यदि डिमांड ज्यादा होगी ज्यादा होगी तो अर्थ  चक्र में तेजी आएगी और देश की जीडीपी बढेगी न्याय में विलंब से संबंधित सवाल के जवाब में आपने कहा कि इस प्रक्रिया में समय सीमा निश्चित होनी चाहिए जिससे पीड़ित पक्षकार को समय सीमा के अंतर्गत न्याय मिल सके क्योंकि विलम्ब से न्याय नहीं होता इस दिशा में कानून मंत्रालय एक क्रांतिकारी पहल करें जिससे करोड़ो पीड़ित पक्षकार न्याय प्रक्रिया के द्वारा अपनी आस्था को और मजबूत कर सके आपने कहा कि सरकार की सारी नीतियां योजना का संचालन अर्जित हुए टैक्स के रूप में उपलब्ध राशि से होता है इसलिए सबसे उत्तम होगा यदि सरकार आम जनमानस से कर की वसूली को इस तरह संकलित करें जैसे भंवरा फूल से पराग को ले लेता है लेकिन फूल की खुशबू पराग ले लेने के बावजूद भी कम नहीं होती


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र