सरकार समाज से ज्यादा अपनी सुरक्षा चक्र को लेकर चिंतित है -अधिवक्ता रविंद्र बंसल


             अधिवक्ता रविंद्र बंसल


नोएडा हिंदी दैनिक आज का मतदाता नोएडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष युवा तेजतर्रार अधिवक्ता जो अपने ही सही विचारों के साथ तमाम विभागों में जाने और पहचाने जाते हैं तथा जिनके अभिव्यक्त मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं एक सवाल के जवाब में आप ने कहा कि आप आज पुलिस द्वारा समाज की सुरक्षा और पुलिस का सुरक्षित रहना एक बड़ा प्रश्न पैदा किए हुए हैं आपने विकास दुबे मामले में संबंधित वायरल सवालों के जवाब में कहा कि सांच को आंच नहीं आज जो भी सत्य है वह छुप नहीं सकता देश और प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि दबिश और गिरफ्तारी के लिए जा रही पुलिस टीम को मौत के घाट अपराधी द्वारा उतार दिया जाता है आपने कहा कि जिन की सुरक्षा देने की जिम्मेदारी समाज को है उसी शासनकाल में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई प्रदेश में पुलिस सुरक्षित नहीं है या अनेक प्रश्नों को जन्म देती है देश की आर्थिक स्थिति में मजबूती और बदलाव के सवाल पर आपने अपनी बात बहुत ही बेबाकी के साथ रखा और कहा कि देश की केंद्रीय वित्त मंत्री मौजूदा हालत से निपटने के लिए सक्षम नहीं हैं जो कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के बजाय केंद्र की नीतियां काफी हद तक देशवासियों से दान मांगने में लगी हुई है।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र