सिविल मामलों में नोटिस पूर्व कागजों का सत्यापन अवश्य होना चाहिए- एडवोकेट हरीश कश्यप


अधिवक्ता हरीश कश्यप


नोएडा हिं.दै.आज का मतदाता अधिवक्ता हरीश कश्यप ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि हमारे देश में कानून सदैव पीड़ित पक्षकारों के हित को सर्वोपरि रखते हैं जिसे हमारी न्यायपालिका सर्वथा न्यायोचित एवं उचित न्याय ही सुनाती है इसमें कोई संदेश नहीं है आपने कहा कि बहुत जरूरी है कि न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता आए इसलिए मेरा न्यायपालिका से अपील है कि पीड़ित पक्षकार को नोटिस पूर्व संबंधित कागजों की जांच पड़ताल हो जाए जिससे न्याय पालिका के समय का सदुपयोग होगा और कोई भी व्यक्ति झूठे मुकदमों के सहारे किसी को प्रताड़ित नहीं कर पाएगा हरीश कश्यप ने कहा कि सूत्रों की जानकारी के मुताबिक इस तरह के मुकदमे 80% झूठे ही पाए जाते हैं एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि पूरा विश्व डिजिटल होकर समय की बचत कर रहा है तथा एक दूसरे को जोड़कर लाभान्वित कर रहा है इसलिए न्याय क्षेत्र में डिजिटल माध्यम की उपयोगिता बढ़नी चाहिए  तथा कोर्ट और जज की संख्या भी बढ़ानी चाहिए जिससे कि पीड़ित पक्षकार को सही वक्त पर  उचित न्याय मिल सके एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि वर्तमान आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है नोटबंदी जीएसटी और लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है इसलिए अब बहुत आवश्यक है कि एक एमएसएमई सेक्टर को सही मायने में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा क्योंकि वर्तमान बैंकिंग प्रणाली से लोन की उपलब्धता सही पात्रों को नहीं मिल पा रही है


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र