गाजियाबाद हिंदी दैनिक आज का मतदाता सैकड़ों वर्षो के संघर्ष हजारों कारसेवकों के बलिदान लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह गौरवशाली समय आया है जबकि श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है जो कि एक तरफ से भगवान श्री रामचंद्र जी की अयोध्या वापस आने पर आयोजित किए जाने वाले दीपावली पर्व जैसा ही है यह बातें आज अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जूम मीटिंग में कही गईइस अवसर पर संस्था के प्रदेश के राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग ने समाज के सभी वर्गों से इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने घरों में खुशी मनाने के लिए प्रभु श्री राम की पूजा करने के लिए अनुरोध किया है
राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण में आई सभी दिक्कतों को दूर करने में लंबे समय से संघर्ष हुआ 1990 में 2 व्यापारी बंधु राम कोठारी व शरद कोठारी द्वारा बलिदान दिया गया 5 अगस्त को सभी बलिदानों को श्रद्धांजलि मिलेगी प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज बोरा जी ने आह्वान किया है कि सभी 5 अगस्त को केसरिया या पीले कलर के कपड़े पहने और इस समय को दीपावली की तरह ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं
अनिल अग्रवाल सांवरिया ने अपील की है कि 5 अगस्त को प्रातः भूमि पूजन के समय घरों व व्यापारिक स्थलों में सजावट आतिशबाजी सुंदरकांड हनुमान चालीसा रामायण का पाठ जो भी संभव हो करें यज्ञ भी करें
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल
भगवान राम का स्मरण करें 5 अगस्त को शाम को घरों में दिया जलाएं।
महामंत्री रजनीश बंसल
महामंत्री रजनीश बंसल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 34 वीं पीढ़ी में सूर्यवंशी छतरी कुल के महाराजा बल्लभ सिंह के पुत्र महाराजा अग्रसेन जी के हम सभी वंशज हैं भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं हमारे भारत देश के लिए सबसे सुनहरे पल होंगे जब 500 वर्ष के इतिहास में प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ऐतिहासिक दर्शनीय मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा देश के साधु-संतों प्रमुख विभूतियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में करेंगे।
मेरठ मंडल प्रभारी श्री नानक चंद जी गोयल ने कहा कि योगी जी द्वारा अयोध्या तीर्थ क्षेत्र का विकास व सौंदर्यीकरण ऐतिहासिक होगा विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र के रूप में अयोध्या को जाना जाएगा दुनिया के लोग आकर प्रभु राम के मंदिर के दर्शन करेंगे अयोध्या विश्व पटल पर चमकेगी
मेरठ मंडल प्रभारी नानक चंद गोयल
योगी सरकार के सभी प्रयास बंदिनी हैं हम उनकी सराहना करते हैं आज की सफल मीटिंग के प्रेरणा स्रोत माननीय नानक चंद जी गोयल व डॉ सपना बंसल जी रहे
डॉक्टर सपना बंसल
वह हमारे अतिथि श्री अनिल अग्रवाल सांसद जी श्री अतुल गर्ग राज्य मंत्री जी श्री नीरज बोरा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल गोयल जी गोयल हॉस्पिटल श्री रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड अशोक गोयल जी उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड पियूष गर्ग नरेंद्र गुप्ता नंदी जी बृजेश गुप्ता चंचल जी महेंद्र बंसल जी राकेश गर्ग जी कविता वार्ष्णेय अनिल जैन जी प्रदीप गुप्ता रमा गुप्ता मेजर सुशील गोयल दीपशिखा जी हेमंत सिंघल जी मिथिलेश अग्रवाल जी रूबी अग्रवाल जी उपस्थित रहे संचालक डॉ सपना बंसल जी के कुशल संचालन व हमारे गाजियाबाद के महामंत्री श्री रजनीश बंसल जी के अथक प्रयासों से यह मीटिंग संभव हो सकी है धन्यवाद अनिल अग्रवाल सावरिया अध्यक्ष रजनीश बंसल महामंत्री।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन