अर्जुन गोयल
हिं.दै. का मतदाता नोएडा आर्थिक एवं gst मामलो के जानकर अर्जुन गोयल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवहारिक दूरदर्शिता का सम्मान करते हुए कहा कि मोदी की आत्मनिर्भर भारत का परिकल्पना देश को नई राह दिखाएगा तथा विदेशों पर हमारी निर्भरता को कम करेगा आपने कहा कि करोना जैसी आपदा को अवसर के रूप में बदलने के लिए आज जनमानस का संकल्प की अलख मोदी ने जगाई है जो देश में जल्द ही दिखाई देगी एक गंभीर सवाल के जवाब में आपने कहा कि आज विभागों द्वारा आर्थिक लेनदेन की पुरानी हस्तांतरण विभागों द्वारा नोटिस के रूप में संज्ञान में लिया जा रहा है जिसके पीछे यदि नीयत सही है तो यह देश हित में है यदि विभागीय मानसिकता सही नहीं है तो संबंधित व्यक्ति का उत्पीड़न है केंद्र सरकार संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर नजर रखें और उन पर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करें अर्जुन गोयल ने देश की आर्थिक व्यवस्था पर चिंता जाहिर न करते हुए कहा कि विश्वास ही जीत का मंत्र है हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यवस्था आपदा को अवसर के रूप में तब्दील करेगी हम शीघ्र ही विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे अंत में एक बड़े सवाल के जवाब में आपने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मैं अपील करता हूं कि संसाधनों की उपयोगिता एवं सदुपयोगता एवं आगामी पीढ़ी की भविष्य को मजबूत बनाने के लिए मोदी सरकार शीघ्र से शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए