अगर जिंदगी सुरक्षित रहेगी तो निश्चित ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी- सीए राजेश गुप्ता


                                              सीए राजेश गुप्ता


नोएडा हिं.दै.आज का मतदाता वर्तमान देश की आर्थिक व्यवस्था का स्वरूप क्या पटरी से उतर रहा है और सरकार इस पर क्या कार्यवाही कर रही है इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक सवाल के जवाब में सी ए राजेश गुप्ता ने कहा कि देश की बागडोर इस वक्त बिलकुल ही मजबूत हाथों में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोना काल में जीवन रक्षा, उसकी निरंतर सुरक्षा का मंत्र सभी नागरिकों को दिया था और उद्घोष किया था कि अगर जान है तो जहान है। आपने कहा कि मैं पूर्णता आश्वस्त  हूं कि  अगर जिंदगी सुरक्षित रहेगी तो अपने आप ही आर्थिक गतिविधियां मजबूत होंगी। बैंकिंग से संबंधित एक सवाल के जवाब में आप ने कहा कि पूर्व में बैंकिंग सेक्टर की कुछ खामियों को संज्ञान में लेते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने देश की तमाम कोआपरेटिव बैंक की  बागडोर में अपना नियंत्रण रखकर आर्थिक क्षेत्र में और देश हित में बड़ा कदम उठाया है। आप ने वित्त मंत्री सीतारमण से अपील किया है कि जितना जल्दी हो सके जीएसटी एक्ट में और अधिक बेहतर सुधार के लिए आईटी सेक्टर से संबंधित अनेक पहलुओं पर गौर करते हुए बड़े सुधार करें जिससे गांवों से भी जीएसटी रिटर्न भरने में तकनीकी पद्धति सफल रहे और व्यापारी वर्ग का मनोबल भी बढ़ता जाए


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र