भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा
*हिं.दै.आज का मतदाता भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा परिषद के राष्ट्रीयता व देशभक्ति गीतों से सराबोर प्रकल्प *राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता* का आयोजन इस कोरोना महामारी काल में बदले हुए कलेवर *एकल गान प्रतियोगिता* के रूप में सम्पन्न हुआ, जिसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8), वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के छात्र-छात्राओं व परिषद परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। 

 

       इस आयोजन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही शाखा सदस्यों ने भी किसी वाद्ययंत्र व संगीत के बिना ही वीडियो के माध्यम से एकल गान प्रस्तुत किया। 

 

       निर्णायक मंडल द्वारा इन सभी प्रस्तुतियों का आंकलन के बाद प्राप्त परिणामानुसार *कनिष्ठ वर्ग में कु. शगुन सिंह सुपुत्री श्री दिनेश सिंह कक्षा-8* व *वरिष्ठ वर्ग में कु. जया दास सुपुत्री श्री संजय कुमार दास कक्षा- 12, दोनों ही ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाखा परिवार से श्रीमती वीना सिंह धर्मपत्नी श्री वीरेन्द्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

      कनिष्ठ वर्ग में अनन्य कुमार पाठक, देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम व रंजीत कुमार सेठ, सेठ मुकुंदलाल इंटर कालेज गाजियाबाद ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में आयुष्मान त्रिपाठी, देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम ने द्वितीय, निकिता कनौजिया सुशीलादेवी इंटर कालेज व सुहानी शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद ने संयुक्तरूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही परिषद परिवार से तनु भार्गव सुपुत्री श्री विनोद भार्गव व श्रीमती वीना गुप्ता ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 

      शाखा अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता 'विकास मित्र'* ने बताया कि परिषद द्वारा यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष शाखा स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक बहुत ही भव्य रूप में *देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति* के साथ आयोजित की जाती है, परंतु इस कोरोना काल में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इसकी निरंतरता को बनाए रखने के उद्देश्य से इसे *एकल गान प्रतियोगिता* के रूप में आयोजित किया जा रहा है। *इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति गीतों के माध्यम से राष्ट्रीयता के भाव का निर्माण करना है।

    *अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता* ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रस्तुतियों को अगले चरण हेतु *प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता* के लिए भेजा जायेगा। सभी प्रतिभागियों को सम्मान सहित पुरुस्कृत किया गया।

 

      उन्होंने आगे बताया कि इस आयोजन के प्रभारी श्री योगेश गुप्ता जी 'विकास मित्र' के साथ ही वह सदस्य जिंहोने प्रयास करके विद्यालयों से प्रस्तुतियां मँगाने में योगदान किया व विद्यालय शिक्षक/छात्र व सभी प्रतियोगी भी बधाई के पात्र हैं।

     श्री योगेश गुप्ता जी 'विकास मित्र' का अथक प्रयास व परिश्रम अतुलनीय है व वह विशेष बधाई के पात्र हैं जिनके बिना यह संभव नहीं था। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र