डीएलएफ कॉलोनी में निगम पार्षद यशपाल जी  एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव जी के  नेतृव में  जिला अध्यक्ष व्यापार मंच गाजियाबाद एवं जलशक्ति मंत्रालय के जिला प्रभारी श्री गौरव जी का स्वागत किया गया।

 हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद डीएलएफ कॉलोनी में निगम पार्षद यशपाल जी  एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव जी के  नेतृव में  जिला अध्यक्ष व्यापार मंच गाजियाबाद एवं जलशक्ति मंत्रालय के जिला प्रभारी श्री गौरव जी का स्वागत किया गया।




इस मौके पर डीएलएफ कॉलोनी के  सभी व्यापारी शामिल रहे। जिसमे मुख्य रहे रवि पावर, सुनील धमी, अरविंद राणा, मनोज शर्मा, पिंटू सिंह, रंजय प्रजापति, मुकेश अग्रवाल, योगेश चंदेला, नवनीत शर्मा, सुमित सिंबेर, पुरषोत्तम जी,  शेखर पर्चा, सनी करोतिया, गुड्डू महेश्वरी, मन्नू कसना, एं पी शर्मा, दीपक सिंह, अशोक वैध, अमित शर्मा, नवीन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र