जमींदार जो बड़े किसान भी हैं उन पर टैक्स लगना चाहिए- सीए मनु जिंदल

             


    सीए मनु जिंदल


आज का मतदाता नोएडा देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत तथा गति देने के लिए सरकार को एक नई पहल करनी चाहिए और वह यह है कि देश में जितने भी बड़े जमींदार हैं और किसान का कार्य करते हैं उन्हें टैक्स के दायरे में शामिल करने की आवश्यकता है यह कथन सी ए मनु  जिंदल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा । आपने कहा कि वर्तमान आर्थिक व्यवस्था नए प्रयोग के साथ-साथ करोना आपदा के कारण कमजोर अवश्य हुई है पर मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस देश में सुधार दिखाई देगा आपने कहा कि देश में नगद का चलन कम हुआ है जिससे इमानदार व्यापारिक प्रथा में बढ़ोतरी हुई है जिसके पीछे सरकार का यही इच्छा शक्ति है कि व्यापारी निडरता के साथ व्यापार करें और नौकरशाही से  जरा भी भयभीत न हो । मनु जिंदल ने कहा कि आर्थिक बदलाव में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी एक सार्थक कदम रहा जिससे भ्रष्टाचार में काफी हद तक लगाम लगी लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है आपने जीएसटी एक्ट के बारे में कहा कि की सरकार की मनसा काफी अच्छी है एक देश एक  कर प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है पर अभी और भी समस्याएं हैं आपने कहा कि व्यवस्था जीएसटी की बहुत अच्छी  है लेकिन  इसमें बहुत तकनीकी खामियां हैं मुख्यता इसमें रिवाइज रिटर्न की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित होनी चाहिए जीएसटी व्यवस्था में जल्द से जल्द  व्यापारिक हित को ध्यान में रखते हुए उसकी व्यवहारिकता को सर्वोपरि रखते हुए नोटिफिकेशन की एक सीमा निश्चित होनी चाहिए  । मनु जिंदल ने कहा कि आय  करदाताओं को कुछ विशेष सम्मान के साथ कुछ विशेष क्षेत्रों में विशेष छूट देने की आवश्यकता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कर देने के लिए प्रोत्साहित हो सकें ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र