केशव प्रसाद मौर्य ने लो०नि०वि०विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 15 सितंबर को" इंजीनियर डे "पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से लेकर प्रमुख अभियंता तक के उन अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए, जिन्होंने विभाग में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करके स्वयं का ही नहीं विभाग का भी मान बढ़ाया है ।उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जाए। उन्होंने प्रशस्ति पत्र हेतु अभियंताओं का चयन करने के लिए प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजपाल सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है ।श्री मौर्य निर्देश दिए हैं कि अभियंताओं को ही नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी से लेकर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाए, जो विभाग के लिए सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियो का मनोबल बढ़ेगा तथा अन्य अभियंता और कर्मचारी इनसे प्रेरणा लेकर विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने सरकारी आवास सात- कालिदास मार्ग पर विभागीय कार्यों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की परिसम्पत्तियों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के प्रभावी प्रयास किए जाएं ।उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वाराणसी- हल्दिया तक निर्मित होने वाले क्रूज मार्ग पर पड़ने वाले पीपे के पुलों का भी अध्ययन व आंकलन कर लिया जाए तथा उसके विकल्पों की ही तलाश कर ली जाए ।उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या बढ़ाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण व मरम्मत के कार्यों पर भी प्रभावी रूप से ध्यान दिए जाने के निर्देश एनएचआईए व लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिकारियों को दिए ।
गौरतलब है कि आगामी 15 सितंबर को "इंजीनियर्स डे" पर लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर भारत रत्न विश्वेश्वरैया के नाम से भव्य "विश्वेश्वरैया द्वार" का शिलान्यास व पार्किंग स्थल का शिलान्यास किया जाएगा ।
इस अवसर पर विभागीय मैगजीन का भी विमोचन कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री ने दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।