इस्पात, सीमेंट, बिजली जैसे आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 8.5 प्रतिशत घटा


कोयला और उर्वरक को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में अगस्त 2020 में गिरावट रही. कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली सभी छह क्षेत्रों के उत्पादन में इस दौरान कमी आई है.


नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई है.


मुख्य तौर पर इस्पात, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट का उत्पादन घटने से बुनियादी उद्योग का उत्पादन अगस्त महीने में 8.5 प्रतिशत घट गया.


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा बीते बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों का उत्पादन इससे एक साल पहले अगस्त 2019 में 0.2 प्रतिशत घटा था.


कोयला और उर्वरक को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में अगस्त 2020 में गिरावट रही. कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली सभी छह क्षेत्रों के उत्पादन में इस दौरान कमी आई है.


चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच माह (अप्रैल से अगस्त) के दौरान कुल मिलाकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 17.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में क्षेत्र में ढाई प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.


आठ बुनियादी उद्योग में गिरावट इससे पहले जुलाई माह में 8 प्रतिशत रही थी. इस लिहाज से अगस्त में गिरावट और बढ़ी है.


इस्पात, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट, प्राकृतिक गैस, कच्चा तेल और बिजली उत्पादन इस महीने में क्रमश: 6.3 प्रतिशत, 19.1 प्रतिशत, 14.6 प्रतिशत, 9.5 प्रतिशत, 6.3 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत घटा है.


दूसरी तरफ कोयला ओर उर्वरक क्षेत्र के उत्पादन में क्रमश: 3.6 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.


एक साल पहले अगस्त 2019 में कोयला उत्पादन में 8.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी जबकि उर्वरक में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.


इस बारे में आईसीआए लिमिटेड की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि यह मिली-जुली प्रवृत्ति है. उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में अगस्त 2020 में 6 से 8 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि जुलाई में इसमें 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.’


आठ बुनियादी उद्योगों की आईआईपी में 40.27 प्रतिशत योगदान है.







 






टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र