जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र बने - सुभाष गर्ग

                         


                            सुभाष गर्ग 


 हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद नवयुग मार्केट ,आरडी स्टील के चेयरमैन व समाज में विभिन्न संस्थानों में वरिष्ठ पदों के साथ सक्रिय एवं समाजसेवी सुभाष गर्ग ने एक संक्षिप्त भेंट वार्ता के अंतर्गत कहा कि आज बहुत आवश्यक है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण की ओर देखा जाए और उसे नियंत्रित करने के लिए सार्थक एवं ठोस कदम उठाए जाएं, सुभाष गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र अपील किया है इस दिशा में एक सकारात्मक निर्णय लेते हुए ठोस कानून बनाए l  आपने कहा कि मौजूदा संसाधनों का आज सदुपयोग होना आवश्यक है जो कि वर्तमान समय में नहीं हो पा रहा है ,यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाता है तो देश में पनप रहे अनेक समस्याएं जड़ से समाप्त हो जाएंगी l समाजसेवी सुभाष गर्ग ने इस करोना महामारी में देश के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि वर्तमान समय में एक ऐसी  अप्रत्याशित प्रकोप भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व में पनपी है जिसे सुरक्षा कवच ही बचा सकती है क्योंकि अनेक विकसित राष्ट्रों एवं भारत के वैज्ञानिकों के प्रयास के बावजूद अभी तक करोना की वैक्सीन का निर्माण नहीं हो पाया है इसलिए सावधानी ही इलाज है जान है तो जहान है, जिसका नारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है इसलिए सभी नागरिकों को इस परअमल करते हुए अपनी सुरक्षा के साथ परिवार, समाज और देश की सुरक्षा करनी है l


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
इंटीरियर डिजाइन भौतिक और अध्यात्म का मिश्रण है- शेफाली शर्मा
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र