कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के मामले 70 लाख के पार, विश्व में कुल केस 3.71 करोड़ से अधिक हुए


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,053,806 हो गए हैं, जबकि 108,334 लोगों को मौत हो चुकी हैं. विश्व में 10.71 लाख से अधिक लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत है.


देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 दिन पहले 60 लाख के पार पहुंची थी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,053,806 हो गए हैं. इसी अवधि में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 108,334 हो गई है.


संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है.


देश में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से नीचे रही.


आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में 867,496 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है.


कोविड-19 के कारण मृत्युदर 1.54 प्रतिशत है.


भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.


आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे.


देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 10 अक्टूबर तक 86,877,242 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,078,544 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.


वायरस के मामले और मौतें


बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.


सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.


छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.


इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.


एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181, 30 सितंबर को 1,179, 29 सितंबर को 776, लोगों की मौत हुई थी. बीते 28 दिनों में यह पहली बार था, जब मृतकों की संख्या एक हजार से कम रही है.


इसके अलावा 28 सितंबर को 1,039 लोगों की मौत, 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.


15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.


10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.


11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.


दुनियाभर में मामले 3.71 करोड़ से ज़्यादा, 10.71 लाख से अधिक की मौत


अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,105,925 हो गए हैं और अब तक 1,071,388 लोगों की जान जा चुकी है.


दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,717,932 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 214,370 हो चुकी है.


भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,055,888 मामले मिले हैं और 149,639 लोग (शनिवार तक) दम तोड़ चुके हैं.


ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,278,245 मामले मिले हैं और 22,331 लोगों की जान जा चुकी है.


रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 902,747 मामले आए हैं, जबकि 27,660 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.


कोलंबिया के बाद छठे प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 883,882 मामले हैं और 23,581 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 861,112 मामले (शनिवार तक) सामने आए हैं और 32,929 मौतें हुई हैं.


स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 846,088 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 33,223 मौतें हुई हैं. पेरू के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित मैक्सिको में संक्रमण के 814,328 मामले सामने आए हैं और 83,642 मौतें हुई हैं.


मैक्सिको के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 732,434 मामले (शनिवार तक) सामने आ चुके हैं, जबकि 32,601 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र