कोर्ट भी दो शिफ्ट में न्यायिक कार्यवाही प्रारंभ करें- एडवोकेट बद्री प्रसाद अंथवाल


एडवोकेट बद्री प्रसाद अंथवाल,


 हिं.दै.आज का मतदाता नई दिल्ली युसूफ सराय बद्री प्रसादअंथवाल  ने देश में न्यायिक प्रक्रिया में हो रहे विलंब से आम जनमानस में न्याय की आस्था तथा कार्यवाही के प्रति प्रश्न पर एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत देश की जनसंख्या के अनुपात में कोर्ट और जज कम है तथा वादों की संख्या  अधिक है इसलिए जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक है कि कोर्ट की न्यायिक कार्यवाही दो शिफ्ट में कार्य करें जिससे न्याय में हो रही देरी दूर होगी तथा लोगों को न्याय जल्दी मिलेगा l आपने इस संबंध में केंद्र सरकार और कानून मंत्रालय से यह अपील किया है कि यदि सरकार इस प्रक्रिया हेतु मंजूरी आदेशित  कर देती है तो न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ साथ न्याय व्यवस्था की पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी l  एक अन्य सवाल के जवाब में आपने कहा कि आज देश में उपभोक्ता फोरम में भी बुनियादी परिवर्तन की आवश्यकता है क्योंकि उपभोक्ता फोरम में नीतियों के पालन, दिशानिर्देश, सजा आदि को लागू करने, उसे पारित करने के लिए अधिकतर जजों की नियुक्ति उनके कार्यकाल से सेवानिवृत्त होने के उपरांत ही होती है जिससे उनके अनुभव का लाभ फोरम के द्वारा उपभोक्ताओं को तो मिलता है ,लेकिन अत्यधिक विलंब होने के बाद, और अधिकतर केसों में उपभोक्ता सदैव असंतुष्ट ही देखे जाते हैं  l आपने कहा कि यदि सरकार उपभोक्ता फोरम में अनुभवी रिटायर्ड जजों के साथ युवा जजों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया प्रारंभ करती है तो न्याय व्यवस्था जल्दी सुनिश्चित हो पाएगी और उपभोक्ता अपनी उर्जा और अन्य नए कार्यों में लगा पाएंगे जिससे देश की प्रगति होगी


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र