अधिवक्ता जितेंद्र सिंह राणाअध्यक्ष
हिं.दै.आज का मतदाता दिल्ली टैक्स बार एसोसिएशन, नई दिल्ली, लाजपत नगर, युवा ऊर्जा से संचरितऔर नेतृत्व क्षमता के बुनियादी गुणों के धनी, अधिवक्ताओं ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों, के साथ-साथ समाज के किसी भी अंग को अपने समर्पण भावना से उसके लिए सब कुछ करने को तत्पर और सभी को अपना बना कर एक साथ मजबूत लक्ष्य को ध्यान में रखकर सर्वदा मजबूत निश्चय संकल्प के साथ निरंतर सक्रिय युवा अधिवक्ता और दिल्ली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा ,जो अपने व्यक्तित्व से पक्ष और विपक्ष को अपना बना कर न्याय के दृष्टिकोण से हर समस्याओं को जड़ समेत समाप्त करने की प्रबल इच्छा रखने रखते हैं एक विशिष्ट एवं संक्षिप्त भेंट वार्ता के अंतर्गत कहा कि आज देश में कई बुनियादी परिवर्तन की आवश्यकता है, भारत देश कई क्षेत्रों में बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है जिसका आंशिक परिणाम दिखाई दे रहा है पर अभी भी व्यापक परिणामआना बाकी है l जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि आज कानून हर क्षेत्र में अपने प्रभाव से परिणाम को प्रभावित कर के समाज के साथ-साथ संबंधित, संभावित कानूनी भविष्य का निर्माण करता है जिसके उपरांत कानून के प्रति सार्थक भय और अनुशासन का जन्म होता है l आज का दृश्य और दिखाई देने वाले परिणाम बिल्कुल भिन्न है इसलिए कानूनी पहलुओं पर सबसे ज्यादा चर्चा और बुनियादी परिवर्तन की आवश्यकता है ,क्योंकि हम जिस समाज में रहते हैं उसमें सबसे ज्यादा यदि कोई भी परिवर्तन उपरांत अगर प्रभाव, प्रभावित होता है तो वह है कानून व्यवस्था से समाज की व्यवस्था l आपने कहा कि संपूर्ण कानून की व्यापकता के साथ हर नागरिक को जागरूक करने के साथ-साथ कानून के प्रति लगाव और उसके प्रति भय को समाप्त कर उसे पालन करने की समर्पणता को बढ़ावा देने के लिए बहुत आवश्यक है कि शीघ्र से शीघ्र केंद्र सरकार और कानून मंत्रालय लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर कानूनी सुनवाई तथा कानूनी प्रक्रिया को भी सार्वजनिक करने के उद्देश्य से उसके प्रसारण को लाइक करें , जिससे करोड़ों भ्रमित नागरिकों को कानून की जानकारी के साथ उनके आस्था में बढ़ोतरी तथा कानूनी जानकारी होने से, होने वाले लाभ में जनहित सर्वोपरि होते हुए ,उन्हें लाभ मिल सकेगा और जिसका मुख्य उद्देश्य कानूनी पारदर्शिता को हर नागरिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित हो l आपने कहा यदि शीघ्र से शीघ्र कानूनी प्रक्रिया की प्रसारण की अनुमति लाइक मिल जाती है तो कई मामलों में सत्य की खोज अपने आप ही कैमरे में कैद होते दिखेंगी, जिसके प्रमाणिकता की आवश्यकता नहीं होगी l दिल्ली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा ने कई मामलों में अपनी राय भेंटवार्ता के समक्ष रखी में जिसमें प्रमुख रूप से आपने कहा कि न्याय जल्दी मिले इसके लिए कोर्ट और जज की नियुक्ति ज्यादा से ज्यादा हो जिससे लंबित वादों का निपटारा हो सके, आपने कानूनी विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज बहुत जरूरी है कि कानूनी प्रक्रिया को भी जन जन तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रचार और प्रसार के माध्यम से कई उपयोगी नीति एवं माध्यमों के द्वारा प्रक्रिया को आम नागरिक तक पहुंचाया जाए जिससे की आम नागरिक का न्याय के प्रति विश्वास को बढ़ाया जा सके और किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके न्याय के प्रति विश्वास को गुमराह ना किया जा सके l आपने कहा कि आज आवश्यक है कि कोर्ट यह सुनिश्चित करें और स्पष्ट करें कि आरोपियों को उसके द्वारा किए गए अपराध, परिणाम पर उसे सजा के प्रावधानों से अवगत करा दिया गया है जिससे कि वह अपनी बात को कोर्ट के समक्ष रखने का कोई भी मौका न खोए, आपने कहा कि भारतीय संविधान के तहत कानून की सबसे बड़ी यह परिकल्पना है कि कोई भी बेगुनाह को सजा नहीं होनी चाहिए l आप ने कानूनी पहलुओं से संबंधित कई अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वादों का निपटारा शीघ्र करने के लिए हमें उसे निस्तारण करने की अवधि सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे एक निश्चित समय में लोगों को न्याय मिल सके और न्याय के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हो सके l अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यक है कि जजों की नियुक्ति हेतु कॉलेजियम प्रक्रिया में नीतिगत, बुनियादी ,मजबूत, सार्थक परिणाम लाने हेतु एक व्यापक सोच को बल देते हुए इस प्रक्रिया में पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए इस व्यवस्था की नीतिगत समीक्षा हो जिससे न्याय की बुनियाद, सत्यता के साथ जनमानस में अपनी साख और मजबूती से बढ़ाते हुए कायम रख सके, तथा आम नागरिक न्याय के प्रति अपनी आस्था को और मजबूत बना सकें