प्रधानमंत्री मोदी देश की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं, पवन जैन

             


                   पवन जैन


 हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद रमते राम रोड व्यापार मंडल के संरक्षक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी, समाज सेवी पवन जैन ने एक संछिप्त भेंट वार्ता के अंतर्गत कहा कि पूरे विश्व में आई महामारी कारोना ने विश्व के साथ-साथ भारत देश को भी चुनौती दी है लेकिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवेकशीलता से भारत देश में और देशों के मुकाबले जान और माल का नुकसान कम हुआ है जिसका श्रेय मोदी के साथ-साथ भारत देश की जनता और भारतीय सभ्यता को जाता है l आपने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में भारत देश, कई बदलाव से गुजर रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में देश हर क्षेत्र में विकासशील से विकसित हो जाएगा, जिसके बाद भारत विकसित राष्ट्र कहलायेगा l पवन जैन ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री मोदी देश के तमाम खामियों को दूर करके देश की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं  सरकार के द्वारा धारा 370 और 35a का हटाना ,सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि का निर्माण कार्य का प्रारंभ कराना, देश में जीएसटी लागू होना तथा वर्तमान में faceless scootny से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की नीति लागू करना सर्वोपरि है l आप ने केंद्र सरकार से विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया है कि शीघ्र से शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं जिससे देश के संसाधनों का सदुपयोग और दुरुपयोग बंद हो


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र