सरकार को समय बद्ध न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए- एडवोकेट राकेश कुमार अग्रवाल


           एडवोकेट राकेश कुमार अग्रवाल


 हिं.दै.आज का मतदाता नई दिल्ली रोहिणी, अधिवक्ता राकेश कुमारअग्रवाल जो अधिवक्ता के साथ साथ योग गुरु भी है  तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने व पहचाने जाते हैं आपने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि आज सरकार सर्वप्रथम समय बद्ध न्याय व्यवस्था को सुनिश्चित करें और उसको प्राथमिकता दे ,क्योंकि यदि न्याय विलंब से मिलता है तो वह न्याय न्याय नहीं होता l अधिवक्ता राकेश अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और कहां की हमारा मुख्य लक्ष्य नीचे के लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़कर उनके आर्थिक ,सामाजिक और शैक्षणिक क्षमता, को  आगे बढ़ाना है l  आपने कहा कि यदि सरकार कानूनी प्रक्रिया में डिजिटल माध्यमों के उपयोग को बढ़ाती है ,जज और कोर्ट की नियुक्ति जनसंख्या के अनुपात में करती है, तथा कानूनी एक्ट में न्याय उचित समय पर मिले उसके लिए समय सीमा सुनिश्चित करती है ,तो मेरा पूरा विश्वास है कि न्याय पाने के प्रति लोगों में विश्वास में बढ़ोतरी होगी और वे समझौता करने वाली मानसिकता से बाहर आएंगे lअधिवक्ता राकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में देश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है जिसके लिए सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है क्योंकि सरकार से जुड़े मुख्यधारा के अधिकारी नीतियों को जमीनी हकीकत तक नहीं पहुंचा पाते l  आपने कहा कि आज व्यापारी वर्ग की मनोदशा और मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता है  सरकारी अधिकारियों द्वारा उन्हें दूसरे नजरिए से देखने की आवश्यकता नहीं है और ना ही उन्हें प्रताड़ित करने की l  आम व्यापारी वर्ग के साथ-साथ अधिकारी वर्ग को भी आज की व्यवस्था में जवाबदेह बनाने की सबसे बड़ी आवश्यकता है l आपने कहा कि आज आर्थिक क्षेत्र में मजबूती लाने के लिए  जीएसटी एक्ट  में रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी, तथा शीघ्र से शीघ्र रिवाइज रिटर्न की व्यवस्था करनी होगी तथा आईटीसी इनपुट की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए बोगस व्यापारियों पर एक कठोर नीति के द्वारा रोक लगानी होगी तथा फेसलेस स्कूटनी पर सरकार द्वारा एक बार व्यक्तिगत तौर पर अपनी बात को रखने का मौका सभी को दिए जाने की व्यवस्था करनी होगी l


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र