नवनीत गर्ग
हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद आरडीसी, हिंदी दैनिक आज का मतदाता के मुख्य सलाहकार नवनीत गर्ग ने एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि आज देश के भविष्य की आर्थिक मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है कि सरकार बेरोजगारी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएं l l आपने कहा कि कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार द्वारा लागू शैक्षणिक पद्धति में लाए गए बदलाव एक अच्छा दिशा निर्धारित करेगी l नवनीत गर्ग ने कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति में तकनीकी ज्ञान का समावेश जितना ज्यादा होगा उतना ही देश की युवा शक्ति नौकरी के बजाय स्वरोजगार को करने और उसके द्वारा रोजगार को देने में ज्यादा कामयाब होगी, यदि हर घर में रोजगार होगा तो बेरोजगारी दूर होने के साथ-साथ देश में हो रहे अपराध की संख्या काफी कम हो जाएगी l आपने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोजगार की वह बुनियादी जड़ है जिससे आज के युवा के साथ साथ आगामी भविष्य की पीढ़ी भी बेहतर भविष्य सवार पाएगी, और वह विदेश तथा अपने देश में भी पलायन को नजरअंदाज करेंगे और देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे