अब लोहा मंडी और औद्योगिक क्षेत्र में वाणिज्य कर के सचल दल द्वारा चेकिंग नहीं होगी---

 


अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त राजकुमार अग्रवाल,मोहनलाल अग्रवाल, गौरव मिगलानी,दिनेश जैन और सुनील जैन 

वाणिज्य कर के सचल दल द्वारा लोहा मंडी और औद्योगिक क्षेत्र में की जा रही चेकिंग और छोटी मोटी गलतियों पर गाड़ी को मोहन नगर ले जाने के विरोध में आज डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में एक  प्रतिनिधि मंडल ने यू .एस. दुबे अपर आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर विभाग से मुलाकात करके विरोध जताया,ज्ञापन दिया और उनसे आग्रह किया कि किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की असुविधा या उत्पीड़न ना किया जाए चेकिंग तुरंत बंद की जाए ।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपर आयुक्त महोदय को बताया कि छोटी मोटी लिपिकीय या तकनीकी गलतियों के कारण भी गाड़ी को पकड़कर मोहन नगर ले जाने के लिए कोशिश की जाती है और पेनल्टी जमा करने के लिए दबाव बनाया जाता है इसके अतिरिक्त लोहे के व्यापार की प्रकृति के अनुसार बाहर के शहरों के व्यापारी गाजियाबाद के कई प्रतिष्ठानों से या व्यापारियों से माल खरीदता है हर बार माल के लिए गाड़ी को धर्म कांटे पर तुलने के लिए जाना होता है उसके उपरांत ही बिल और ई वे बिल जारी किए जा सकते हैं।

 इस तरह से लोहा मंडी क्षेत्र में माल से लदे हुए वाहनों का संचालन होता है इसलिए अपर आयुक्त महोदय से निवेदन किया गया कि जब अंतिम रूप से लोहा मंडी या औद्योगिक क्षेत्र से माल का लदान करने के बाद फाइनली डिस्पैच हो जाए तब केवल मुख्य मार्गों पर ही सचल दल द्वारा जांच की जाए तो किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न या असुविधा नहीं होगी। इस बारे में पूर्व में जिलाधिकारी महोदय द्वारा और एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी आदेश पारित किए जा चुके थे कि केवल मुख्य मार्गों पर ही चेकिंग होनी चाहिए औद्योगिक क्षेत्रों में कोई भी सचल दल द्वारा जांच नहीं की जानी चाहिए।

इस पर उन्होंने आश्वासन दिया किसी भी सही व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और लोहा मंडी और औद्योगिक क्षेत्र के अंदर और क्षेत्र में चेकिंग नहीं होगी केवल मुख्य मार्गों पर ही जांच की जाएगी, उन्होंने बताया कि वह सचल दल के अधिकारियों के साथ बैठक करके  इस बारे में सभी को निर्देश जारी कर देंगे ।

अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने यू.एस. दुबे अपर आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्यकर विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने में सभी व्यापारी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

आज मुलाकात करने के लिए अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त राजकुमार अग्रवाल,मोहनलाल अग्रवाल, गौरव मिगलानी,दिनेश जैन और सुनील जैन साथ में उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र