गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रबंध समिति के निर्वाचन हेतु माननीय उच्च न्यायालय ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स मेरठ को आदेश दिया था कि 2 माह के अंदर चुनाव कराए जाएं उसी क्रम में आज दिनांक 27 नवंबर 2020 को डिप्टी रजिस्ट्रार दिलीप गुप्ता अपनी समस्त टीम के साथ लगभग 12 से 15 के स्टाफ के साथ गाजियाबाद में बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के हॉल में चुनाव संपन्न कराया ।
चुनाव आज सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हो गया था जिसमें डॉ.अतुल कुमार जैन पैनल के सभी प्रत्याशी प्रचंड और पूर्ण बहुमत से विजयी हुए ।
लगभग 90% मतदान हुआ और लोहा विक्रेता मंडल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया इसके लिए डॉक्टर अतुल कुमार जैन और उनके सभी साथियों ने जागरूकता अभियान चलाकर के सभी मतदाताओं से अपील की थी कि कोरोना से बचाव के सभी साधन उपलब्ध हैं सैनिटाइजर और मास्क के इत्यादि का प्रयोग करने हेतु उपलब्ध कराए गए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया था। निर्वाचन स्थल पर पुलिस और प्रशासन की भी सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चौक चौबंद रही उनकी देखरेख में और वीडियो कवरेज के अंदर यह निर्वाचन संपन्न कराए गए । निर्वाचन अधिकारी डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटीज मेरठ ने दोनों पक्षों के अध्यक्षों के सम्मुख मत पेटिका को सील किया उसके उपरांत ठीक 10:00 बजे मतदान प्रारंभ किया गया । 5 बूथ बनाए गए थे जिसमें मतदान की प्रक्रिया इस तरह हुई के मतदान पूर्ण रूप से गुप्त रहा और निर्वाचन अधिकारी महोदय ने बहुत ही निष्पक्षता से निर्वाचन संपन्न कराया । चुनाव परिणाम में जैसा कि पूर्व में बताया गया था डॉक्टर अतुल कुमार जैन पैनल की आंधी है यह आंधी तूफान या सुनामी में परिवर्तित हो गई और जब मतगणना प्रारंभ हुई तो एक तरफ से लगातार अतुल जैन पूरे पैनल की ही वोट लगातार निकलती रही और लगभग 135 से अधिक संपूर्ण पैनल को मत मिले और कुछ क्रॉस मतदान भी हुआ ।
अतुल कुमार जैन और उनकी टीम द्वारा पिछले कुछ वर्षों में व्यापारियों हित के और व्यापारियों की सेवा के कार्य कथा क्षेत्र के विकास के जो कार्य किए गए थे व्यापारियों ने उसको ही महसूस करते हुए वोट दिया है ।
यह चुनाव पूरी तरह से सच्चाई और विकास पर निर्भर था अतुल कुमार जैन पैनल ने सभी व्यापारियों का बहुत ही सम्मान से और विनम्रता से उनको मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निवेदन किया था ।
ज्ञात रहे कि पिछले 25 सालों के इतिहास में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल में इस लोकतांत्रिक तरीके से कभी भी चुनाव नहीं हुए हमेशा नॉमिनेशन होते थे और अपने मनपसंद के कुछ लोग की लिस्ट बना करके इस संस्था की कार्यकारिणी समिति का गठन हो जाता था ।
चुनाव परिणाम की तरफ देखें तो अतुल कुमार जैन ने अपने प्रतिद्वंदी राकेश मोहन सिंघल को 121 मतों से पराजित किया और इस तरह से अतुल कुमार जैन की बहुत ही शानदार विजय हुई उनको 194 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी राकेश मोहन सिंघल को मात्र 73 वोट ही मिले ,उपाध्यक्ष पद सुबोध गुप्ता को 182 मच मिले जबकि प्रतिद्वंदी अभिषेक गोयल को मात्र 77 वोट मिले, महामंत्री पद पर राजकुमार अग्रवाल को 163 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी मधुकर सिंघल 100 वोट मिले, मंत्री पद के लिए अमरीश जैन को 189 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी राजेश गोयल को मात्र 80 वोट मिले ,कोषाध्यक्ष पद पर इंद्र मोहन कुमार को 175 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी दिनेश गर्ग को 85 वोट मिले, सदस्यता के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से दोनों अतुल जैन पैनल के अनुराग अग्रवाल को 172 मत मिले और राजीव मंगल को 189 मत मिले दिनेश जैन प्रतिद्वंदी पैनल के प्रत्याशी को केवल 80 वोट मिले ।
इस तरह से अंत में निर्वाचन अधिकारी दिलीप गुप्ता जी डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटीज मेरठ ने जीत के परिणाम का एक प्रमाण पत्र अतुल कुमार जैन को प्रदान किया जिसके अनुसार अतुल कुमार जैन अध्यक्ष पद पर सुबोध गुप्ता उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार अग्रवाल महामंत्री पद पर अमरीश जैन बंटू मंत्री पद पर इंद्रमोहन कुमार कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग अग्रवाल सदस्य पद पर और राजीव मंगल सदस्य पद पर विजयी घोषित किए गए ।
विजय की घोषणा के तुरंत उपरांत डॉ.अतुल कुमार जैन ने निर्वाचन अधिकारी और उनकी समस्त टीम का बहुत ही अच्छे तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उसके बाद व्यापारियों में जैसा कि आज बहुत ही जोश था मतदान करने के लिए हजारों की संख्या में लोहा व्यापारी दोनों पक्षों के कार्यालय पर उपस्थित रहे लेकिन भीड़ का हुजूम केवल अतुल जैन पैनल वाले कार्यालय पर ही देखने को मिली और बहुत ही तेजी से मतदान 90% हुआ ।लोहा व्यापारियों में काफी जोश था काफी संख्या में उपस्थित लोहा व्यापारियों ने जीते हुए सभी प्रत्याशियों का मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी तथा पूरी लोहा मंडी में लोहा मंडी में भ्रमण करके सभी लोहा व्यापारियों ने संपूर्ण अतुल जैन पैनल के सातों प्रत्याशियों का मालाओं द्वारा स्वागत किया और पूरे लोहा मंडी में भ्रमण करके पैनल का व्यापारियों ने स्वागत किया पैनल ने सभी का धन्यवाद किया ।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने इस शानदार जीत को आम व्यापारी की और सभी मतदाताओं की गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के एक-एक सदस्य की जीत बताई है और कहा है कि यह बड़ी जिम्मेदारी जो सभी व्यापारियों ने दी है उसको बड़े ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया जाएगा ।
यह गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की संस्था एक गौ माता की तरह हैं इसकी पवित्रता को कभी भी खंडित नहीं होने दिया जाएगा अगर कोई भी इसके विपरीत कार्य करने का साहस करेगा या गलती से भी करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
एक और विशेष बात आज के मतदान की रही कि महिला उद्यमियों व्यापारियों ने भी इस मतदान में भाग ले करके अपने मत का प्रयोग किया यह गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल में एक अच्छी परंपरा प्रारंभ हुई है।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी सहयोगीयों का सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए सभी व्यापारियों को भी बधाई दी और सभी कार्यकर्ताओं का जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस निर्वाचन में सहयोग प्रदान किया और संपूर्ण पैनल के लिए कार्य किया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और इस जीत को सही व्यापारियों की जीत बताया है।