डा.अतुल जैन और नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का हुआ भव्य स्वागत----

 

आज डॉ.अतुल कुमार जैन, अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में हाल ही में संपन्न हुए निर्वाचन में उनके पैनल के समस्त पदाधिकारियों की भारी बहुमत से विजय हुई थी इससे सभी व्यापारियों में बड़े ही खुशी की लहर है ।
समर्पण ग्रुप का खुला समर्थन अतुल जैन पैनल को प्राप्त था, जीत की खुशी में लोहा व्यापारियों के समूह समर्पण ग्रुप ने आज सुबह एम ब्लॉक कवि नगर स्थित कबीर पार्क में सभी प्रत्याशियों को इष्ट मित्रों और काफी भारी संख्या में लोहा व्यापारियों को आमंत्रित करके सभी का अभिनंदन स्वागत और सम्मान किया ।

समर्पण ग्रुप की ओर से सभी सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन को और समस्त पदाधिकारियों सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन ,राजकुमार अग्रवाल, इंद्रमोहन, राजीव मंगल, और अनुराग अग्रवाल को फूलों का बुके और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रतीक में प्लांट, और गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत और अभिनंदन किया ।
स्वागत समारोह के उपरांत जलपान की व्यवस्था थी। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पूर्व अध्यक्ष और सलाहकार बृजनंदन गुप्ता ने अतुल जैन पैनल की जीत को सत्य और ईमानदारी की जीत बताया और कहा कि व्यापारियों ने विकास के नाम पर पिछले कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों को देख कर ही वर्तमान प्रबंध समिति को चुना है ।

अतुल कुमार जैन ने समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा किए गए इस भव्य अभिनंदन के लिए और चुनाव में दिए गए खुले मन से समर्थन के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और बताया कि यह जीत एक आम व्यापारी की जीत है इसके उपरांत सभी तरह का विरोधाभास समाप्त होगा। अतुल कुमार जैन ने यह भी अनुरोध किया कि जो प्रतिद्वंदी साथी चुनाव में विरोध में खड़े हुए थे उनसे भी सहयोग की अपील करते हुए कहा की वह भी सेवा के कार्यों में साथ रहे अब किसी भी तरह का विरोधाभास ना होने दें। इससे सभी में सौहार्द और भाईचारे का बढ़ावा होगा विकास के कार्य की गति बढ़ेगी संस्था के नाम को उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा ।

आज के सम्मान समारोह में सम्मान करने वाले समर्पण ग्रुप के सदस्यों में बृजनंदन गुप्ता, रामनिवास बंसल, अरविंद मित्तल,सुधीर जैन, मुकेश कुमार जेवर ,सुनील जैन ,अजय गर्ग,नवीन जैन ,अशोक गोयल, विनोद मित्तल, सुनील जैन,राजीव खंडेलवाल, सुशील जैन,राजीव मंगल और सुशील अग्रवाल तथा आमंत्रित लोहा व्यापारियों और अन्य मित्रों में जय कुमार गुप्ता,अविनाश चंद्र ,दीपक सिंघल ,मोहनलाल अग्रवाल,प्रदीप बंसल ,बाबूलाल सेन, मुकेश कुमार उपस्थित रहे ।

डी.ब्लॉक कवि नगर के मॉर्निंग क्लब से राकेश कुमार गर्ग, बसंत लाल, रवीश जैन,आर.बी.बंसल, और राजीव शर्मा एवं रोटरी गाजियाबाद सेंट्रल के सदस्यों नरेश जैन,नीरज सिंघल,मनोज सिंघल, अनिल गुप्ता ,दीपक गर्ग ,संजय गर्ग ,आशु गोयल द्वारा भी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र