एम एल सी स्नातक प्रत्याशी प्रिन्स कंसल ने किया नामांकन


 हिं.दै.आज का मतदाता एम एल सी स्नातक प्रत्याशी प्रिन्स कंसल ने आज बुधवार ग्यारह नवंबर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया प्रिन्स कंसल ने कोविड नियमों का पालन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन से पूर्व प्रिन्स कंसल अपने आराध्य देव की आराधना की और अपनी माताजी मालती कंसल का आशीर्वाद लिया प्रिन्स कंसल ने मेरठ सहारनपुर मण्डल के सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर अपने प्रस्तावकों के साथ मेरठ कमिश्नरी पर जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया!
एक सवाल के जवाब में प्रिन्स कंसल ने कहा कि कोविड के कारण नामांकन प्रक्रिया में अनिवार्यता के कारण सिर्फ़ प्रस्तावकों के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है!



प्रिन्स कंसल के प्रस्तावकों में लाला राम किशन अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता एड़ अरुण राघव,वरिष्ठ समाज सेवी और गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुशील कुमार बिन्द्ल,बिजेंदर कंसल,अंजू बिन्द्ल,परशुराम सेवादल के उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा,हापुड़ से चुनाव संयोजक और निजी कोचिंग संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा0 पीयूष अग्रवाल इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मेरठ मंडल अध्यक्ष एड़ रविन्द्र शर्मा,बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष त्रिवेश राम गुप्ता,मोदीनगर अध्यक्ष वर्षा गुप्ता महासचिव भानू गुप्ता,इन्डियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सद्स्य ड़ा0 साहब सिंह,अजय गोयल,शिक्षाविद विकास अग्रवाल राजकुमार कंसल और दिशा कंसल रहे!



ज्ञात है कि आगामी एक दिसंबर को हो रहे विधान परिषद् स्नातक चुनाव में युवा और उच्च शिक्षा प्राप्त प्रत्याशी प्रिन्स कंसल प्रबल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं इस बार स्नातक चुनाव में राजनैतिक दलों की सक्रियता से रोमांच बढ़ गया है लेकिन स्नातक चुनाव में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को निर्दलीयों के सामने लगातार मुहँ की खानी पड़ी है!!


टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र