भारत में 10 में से चार महिलाओं ने ही कभी इंटरनेट इस्तेमाल किया: एनएफएचएस डेटा

स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण इत्यादि पर आंकड़े इकट्ठा करने वाले राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण यानी एनएफएचएस ने अपने पांचवे सर्वे में पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल के आंकड़े जुटाए हैं, जो शहरी, ग्रामीण और लैंगिक स्तर पर असमानताओं को दर्शा रहे हैं.

women internet pti

(प्रतीकात्मक तस्वीर: पीटीआई)

हिंदी दैनिक आज का मतदाता नई दिल्ली: देश के 22 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इंटरनेट को लेकर शहरी-ग्रामीण और लैंगिक स्तर पर बहुत अंतर या विषमताएं हैं. पांचवे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है.

सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण भारत में औसतन 10 में से तीन से भी कम और शहरी क्षेत्रों में 10 में से चार महिलाओं ने ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया है.

साल 2019 में पहली बार एनएफएचएस-5, जो स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण इत्यादि पर आंकड़े इकट्ठा करता है, ने पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल करने के आंकड़े जुटाए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि केवल 42.6 प्रतिशत महिलाओं ने कभी इंटरनेट का इस्तेमाल किया है. जबकि इस मामले में 62.16 प्रतिशत पुरुषों इंटरनेट का उपयोग किया.

यदि शहरी भारत में इसकी तुलना करें तो यहां 73.76 फीसदी पुरुषों ने इंटरनेट इस्तेमाल करने की बात कही, जबकि महिलाओं की संख्या 56.81 प्रतिशत रही.

इंटरनेट असमानता ग्रामीण भारत में और बढ़ जाती है. एनएफएचएस डेटा के मुताबिक गांवों में सिर्फ 33.94 फीसदी महिलाओं ने अपने जीवन में कभी इंटरनेट का इस्तेमाल किया, जबकि इस मामले में पुरुषों की संख्या 55.6 प्रतिशत रही.

इस सर्वे के लिए 22 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 3.07 लाख परिवारों से आंकड़े इकट्ठा किए गए है.

शहरी भारत में 10 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने कभी इंटरनेट का उपयोग किया है. इसमें गोवा (78.1%), हिमाचल प्रदेश (78.9%), केरल (64.9%), महाराष्ट्र (54.3%), मणिपुर (50.8%), मेघालय (57.8%), मिजोरम (83.8%), नागालैंड (66.5%), सिक्किम (90%), जम्मू कश्मीर (55%), लद्दाख (66.5%) और लक्षदीप (61.80%) शामिल हैं.

शहरी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (33.9%), बिहार (38.4%), त्रिपुरा (36.6%), तेलंगाना (43.9%) और गुजरात (48.9%) शामिल हैं.

वहीं ग्रामीण भारत में महिलाओं द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल करने की दर काफी कम है, जिसके चलते सिर्फ गोवा (68.3%), केरल (57.5%), सिक्किम (68.1%) और लद्दाख (54%) में ही 50 फीसदी से अधिक महिलाओं ने इंटरनेट के उपयोग की बात स्वीकारी थी.

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल किए जाने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल (14%), आंध्र प्रदेश (15.4%), तेलंगाना (15.8%), त्रिपुरा (17.7%) और बिहार (17%) शामिल है.

वहीं ग्रामीण भारत में केवल आठ राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक पुरुषों ने इंटरनेट के इस्तेमाल की बात कही. इसमें गोवा (76.6%), हिमाचल प्रदेश (65.1%), कर्नाटक (55.6%), केरल (74.2%), मणिपुर (68.2) %), मिजोरम (63.9%), नागालैंड (55.2%) और सिक्किम (69.5%) शामिल हैं.

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र