लोहा मंडी में देसी शराब ठेका खुलने का गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने किया विरोध-

 


सूचना प्राप्त हुई थी कि लोहा मंडी में प्लॉट नंबर 12 में देसी शराब का ठेका खुल रहा है ।
दोपहर 12:00 बजे संपूर्ण कार्यकारिणी और व्यापारी साथियों के साथ साथ पड़ोसियों ने आज ठेका खोलने का विरोध किया ।
डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष ने बताया कि लोहामंडी क्षेत्र में काफी संख्या में गरीब और मजदूर और उनके बच्चे और परिवार निवास करते हैं, इस ठेके के खुलने से लोगों में अनावश्यक अराजकता अपराधिक प्रवृत्ति और महिलाओं और बच्चों के प्रति नशे की लत होने के कारण पारिवारिक कलह, अपराध बढ़ेंगे और स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

 अतः लोहा मंडी के अंदर देसी शराब का ठेका नहीं खोलना चाहिए इस तरह का विरोध,प्रदर्शन कार्यकारिणी सदस्यों ने पड़ोसियों ने और मजदूरों तथा स्टाफ के लोगों ने किया।
बिल्डिंग मालिक ने वादा किया है कि दो-तीन दिन में यह बंद कर दिया जाएगा।
आज देसी शराब के ठेके को बंद करने के विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता,अमरीश जैन, राजकुमार अग्रवाल ,इंद्रमोहन, राजीव मंगल ,और अनुराग अग्रवाल के साथ-साथ सतीश बंसल,विवेक अग्रवाल,सुधीर कौशिक इत्यादि के साथ-साथ काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र