समाजसेवी व व्यापारी हरि कुमार वर्मा
हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन समाजसेवी व व्यापारी हरि कुमार वर्मा ने एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि वर्तमान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवासियों के 135 करोड़ निवासियों के दिल में बसते हैं आपने कहा कि कई दशकों के बाद यह सामने आया है कि कोई ऐसा शीर्ष प्रधानमंत्री जिसे जनमानस ने अपने दिल में राजनैतिक पार्टियों से हटकर स्थान दिया है आज नरेंद्र मोदी भारत देश में पनप रहे तमाम खामियों को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में प्रयत्न रहत है हरि कुमार वर्मा ने कहा कि देश में तीन तलाक हो धारा 370 का समाप्ति करण हो या पूरे देशवासियों की आस्था का प्रतीक राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य हो सभी को अपने विवेक से निर्णायक दिशा की ओर ले जा रहे हैं आपने कहा कि पूरे विश्व में वैश्विक महामारी के रूप में करोना जिसने विकसित देशों में भारी जानमाल का नुकसान पहुंचाया और आतंक का तांडव मचाया उसको भी भारत देश में अपनी विवेकसिलता व समर्पण का कार्य करते हुए अंजाम दिया और भारतीय परंपरागत रहन सहन तथा एक अभिभावक के रूप में समय-समय पर देशवासियों को करोना के प्रति संबोधन करते हुए उन्हें जागरूक करना एक विशेष प्रयास के तहत सराहनीय रहा जिसके बदौलत भारत देश में करोना से मरने वालों की मृत्यु दर में कमी देखी गई आपने कहा कि आज हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में सही दिशा में कार्य कर रहा है और धीरे-धीरे मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी का सपना आत्मनिर्भर भारत शीघ्र ही जन जन तक पहुंचेगा और भारत देश विकासशील देश से आगे बढ़ते हुए विकसित देश की श्रेणी में पहुंच जाएगा