महिला काव्य मंच’(पश्चिमी उत्तर प्रदेश) का वार्षिकोत्सव संपन्न----

 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश (पश्चिमी) इकाई का शानदार वार्षिकोत्सव आनलाईन सम्पन्न हुआ। इस वार्षिकोत्सव में महिला काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज़ जी का सानिध्य रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी नीतू सिंह राय ने की , मुख्य अतिथि के रुप में महापौर गाजियाबाद माननीय श्रीमती आशा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं कवयित्रि डा. माला कपूर जी एवं आदरणीय जय वर्मा अध्यक्षा काव्य रंग नौटीन्घम मौजूद रहीं। अति विशिष्ट अतिथि प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय कवि आ. डॉ.कुंवर बेचैन थे। इस गोष्ठी का अतिव्यवस्थित संयोजन एवं शानदार संचालन अध्यक्षा उ. प्र. (पश्च.) सुश्री अंजु जैन द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदना कुंवर रायजादा जी की दिव्य सरस्वती वंदना से हुआ। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत के उपरांत विशेषतः आमंत्रित कवयित्रि सुश्री तुषा शर्मा (अंतरराष्ट्रीय कवियत्री) सुश्री भूमिका" भूमि" (अंतरराष्ट्रीय कवियत्री) सुश्री योजना जैन (अंतरराष्ट्रीय कवियत्री) ने अपने भावपूर्ण काव्यपाठ से कार्यक्रम को उत्कृष्ट स्तर पर स्थापित कर दिया। इस स्तर को नया आयाम दिया सुविख्यात अतर्राष्ट्रीय महाकवि आदरणीय डॉ. कुंवर बेचैन जी की इन पंक्तियों ने: एक ही ठाँव पे ठहरेंगे तो थक जायेंगें

धीरे-धीरे ही सही, राह पे चलते रहिये ।महिला काव्य मंच के आदरणीय संस्थापक श्री नरेश नाज़ जी ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का आह्वान करते हुए कहा- "भारत हिन्दू का वतन मुस्लिम का भी धाम अल्लाहो अकबर मैं कहूं  तू  बोले श्री राम इस भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम मे महिला काव्य मंच की पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई से दस जिला इकाइयों गाजियाबाद इकाई, हापुड़ इकाई, नोएडा इकाई ,गौतम बुध नगर इकाई ,मेरठ इकाई, बिजनौर इकाई ,हाथरस इकाई, आगरा इकाई ,कासगंज इकाई इत्यादि से लगभग 60 कवयित्रियों ने  काव्यपाठ किया जिनमें अन्य सदस्याओं के साथ शामिल रहीं ग़ज़ियाबाद इकाई से अध्यक्षा डॉ. तारा गुप्ता, उपाध्यक्षा डॉ.मनीषा चोपड़ा, महासचिव सीमा सिंह, सचिव रश्मि श्रीधर। गौतमबुद्ध नगर इकाई से मुख्यतः शामिल रहीं अध्यक्षा डा. मोहिनी चतुर्वेदी , महासचिव डा. प्रियम सिंह एवं सचिव डा. सीमा शर्मा। नोएडा इकाई से अध्यक्षा डालिया मुखर्जी, उपाध्यक्ष सीमा कंसल एवं हापुड़ इकाई से अध्यक्षा डॉ. कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्षा डॉ पूनम ग्रोवर महासचिव मुशरर्फ चौधरी ने काव्यपाठ किया। बिजनौर इकाई

अध्यक्षा डा. मंजू जौहरी मधुर, महासचिव नीमा शर्मा, सचिव सुमन वर्मा एवं शशिकला राजपूत ने गोष्ठी मे शानदार काव्यपाठ किया। मेरठ जिले की कमान सम्हाले थीं अध्यक्षा सुषमा सवेरा,  उपाध्यक्ष नीलम मिश्रा एवं महासचिव माला सिंह। आगरा इकाई की अध्यक्षा - सविता मिश्रा 'अक्षजा', बागपत इकाई अध्यक्ष अमीतु शर्मा, हाथरस इकाई अध्यक्षा सीमा शर्मा एवं कासगंज इकाई अध्यक्षा पारुल बंसल ने कार्यक्रम मे शानदार काव्यपाठ किया। सब के साथ काव्यपाठ किया मेज़बान पश्च उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्षा अंजू जैन, महासचिव निवेदिता दिनकर एवं सचिव रोली मल्होत्रा ने। इस आयोजन में महिला काव्य मंच- उत्तर प्रदेश (पश्च.) इकाई की सभी कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ कर पूरी शाम को काव्यमय कर दिया। सभी काव्य प्रेमियों ने इस शानदार काव्योत्सव का आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी नीतू सिंह राय के द्वारा उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ज़िला इकाई -2019 की घोषणा की गई जो कि ग़ज़ियाबाद इकाई को दिया गया। गोष्ठी के समापन आ. डॉ. कुंवर बेचैन, डा. माला कपूर, आ. जय वर्माएवम महिला काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज़ जी के आशीर्वचन से हुआ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र