हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद, राज नगर पुनीत गुप्ता एक ऐसे युवा शख्सियत है जो अपने संबंध को अपनी आधारशिला मानते हैं और लोगों तक इस रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं कि लोग इन्हें अपने परिवार का एक महत्वपूर्ण अंग मानते हैं आज का जीवन संघर्ष के साथ-साथ अनिश्चितता को समेटे हुए हैं आज घटना चक्र कितने तेजी से बदलता है इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं हो पाता आज जीवन यापन और खुशहाल जीवन यापन हर किसी की अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहती है इसी कड़ी में पुनीत गुप्ता सभी को एलआईसी से जोड़कर समाज सेवा का अपरिहार्य लक्ष्य में अग्रणी बने हुए हैं l एलआईसी जिस का संबोधन जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी है उसे सकारात्मक स्वरूप प्रदान करने में तत्परता से निरंतर आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं ,पुनीत गुप्ता ने एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि आज देश के हर नागरिक को जीवन बीमा से जुड़ कर रहना चाहिए जिसके पीछे आप ने तर्क दिया की भविष्य को हमेशा नजरअंदाज करना उचित नहीं होता है आज बहुत आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपना, अपने परिवार की रक्षा कवच के रूप में जीवन बीमा को देखें उसकी मजबूती को अपना आवरण बनाएं और उसी आवरण से वर्तमान और भविष्य की अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए खुशहाल जिंदगी का आनंद लें तथा लोगों को भी यह संदेश दे, उन्हें प्रेरणा दें कि यदि वे अपना जीवन, जीवन बीमा से जोड़कर चलते हैं तो उनका भविष्य सदैव सौभाग्य पूर्ण और आर्थिक मजबूती के साथ निरंतर शिखर की ओर बढ़ता रहेगा
जीवन बीमा भविष्य की बहुत मजबूत नीव है- पुनीत गुप्ता गोल्ड मेडलिस्ट