हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद, नेहरू नगर समाजसेवी एवं व्यापारी अनिल यादव ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि भारत देश के इतिहास में इस बार पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं देश में मोदी की सरकार इन दामों को कंट्रोल करने में असमर्थ दिखाई दे रही है अनिल यादव ने कहा कि आज देश का आम नागरिक करोना के चलते अभी तक अपने को मुख्यधारा में नहीं जोड़ पाया है, उस पर से दिन प्रतिदिन पेट्रोल के दामों में वृद्धि उसे हर क्षेत्र में दिक्कत खड़ी कर रही है आज व्यापारिक वस्तु में, खाद्य वस्तुएं, और किसानों को खेती करने में लागत बढ़ती जा रही है जिसका सीधा सीधा बोझ आम नागरिक को झेलना पड़ रहा है। आपने कहा कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनमानस को राहत देने के लिए शीघ्र से शीघ्र पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाएं जिससे हर नागरिक अपने को महंगाई के बोझ से लड़ने में सक्षम महसूस कर सकें ।अनिल यादव ने कहा कि भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब पेट्रोल और डीजल का दाम सैकड़ा पार कर चुका है इस पर शीघ्र से शीघ्र लगाम लगाने की आवश्यकता है। गाजियाबाद से संबंधित एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि गाजियाबाद पूर्व में प्रतिष्ठित औद्योगिक नगरी रही है लेकिन अब पूर्व वाली छवि अब गाजियाबाद की नहीं दिखाई देती जबकि गाजियाबाद के बाद गठन हुआ नोएडा औद्योगिक क्षेत्र काफी तरक्की के मायने तय कर चुका है, आपने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपील करता हूं कि गाजियाबाद क्षेत्र में भी कुछ सरकारी अर्द्ध सरकारी या कॉर्पोरेट बड़ी कंपनियों का शिलान्यास करें, उसे आगे बढ़ाएं जिससे कि यहां की छोटी छोटी कंपनियां बड़ी कंपनियों के सहारे तरक्की की राह पर बढ़ सके