हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडे आई.ए.एस. से मुलाकात करके कोरोना संकट के दौरान और उसके उपरांत सफलतापूर्वक किए गए प्रशासनिक कार्यों हेतु उनका सम्मान किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
उसके उपरांत सभी लोहा व्यापारियों की ओर से लोहा मंडी क्षेत्र में संचालित देसी शराब की दुकान हटाने के लिए,टूटी सड़कों और धूल के कारण प्रदूषण नियंत्रण हेतु ,मुर्गा मंडी बंद करने हेतु, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने के लिए और लोहा मंडी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए ज्ञापन भी दिया गया ।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी बातों को ध्यान से सुनने और सभी पत्रों के विषयों को पढ़ने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात के दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंघल इत्यादि उपस्थित रहे