मोदी सरकार भारतीयता की महक पूरे विश्व में फैलाई है- दिनेश चौधरी
दिनेश चौधरी 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद शक्ति मार्केटिंग के चेयरमैन दिनेश चौधरी ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां थी आज भारत देश, विश्व मानचित्र में अपनी उपस्थिति बहुत ही मजबूती से दर्ज करा चुका है, और आज भारतीयता की महक पूरे विश्व में फैल रही है दिनेश चौधरी ने कहा कि आज हर भारतवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है जिसके पीछे मुख्य कारण यह है कि देश कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ा है आज करोना  जैसी वैश्विक महामारी होने के बावजूद भी भारत देश सभी देशों की मृत्यु दर में सबसे नीचे रहा जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी सरकार की रणनीति, और 135 करोड़ जनमानस की भारतीय परवरिश जिम्मेदार रही, भारतीय वातावरण आज भी विश्व में सबसे श्रेष्ठ है, चाहे यहां की रहन-सहन हो या खानपान हो या जलवायु हो सभी का भारत में श्रेष्ठ पाया जाना एक विशेष ईश्वरी कृपा है । दिनेश चौधरी ने कहा कि आज आर्थिक क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत है भारत की युवा शक्ति नए-नए प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा का उपयोग विश्व स्तरीय कैसे ज्यादा से ज्यादा बड़े उस पर काम कर रहा है जिसका परिणाम शीघ्र ही हम भारतवासी को देखने को मिलेगा। आपने कहा कि भारत देश की रीड की हड्डी हमेशा किसान रहा है, किसान अपनी उपज की दाम को अपने शर्तों पर बेचे, अपने शर्तों के अनुसार दाम सुनिश्चित करें , यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसानों के लिए सकारात्मक पहल है ,जिसे आज देश के सभी किसानों को समझने और समझाने की आवश्यकता है एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में दिनेश चौधरी ने कहा कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र से शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं जिससे कि भारत देश की संसाधनों का सदुपयोग हो और हम भारतवासी गर्व से हर क्षेत्र में अपने को अग्रणी साबित कर पाए

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र