इसी का नाम ज़िन्दगी द्वारा होली रंग उत्सव समारोह का आयोजन


महिलाओं ने मिलकर होली आगमन उत्सव मनाया

रॉयल कैफे कलर्स हजरतगंज लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम  का संचालन कविता शुकला ने किया ।कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं ने मिलकर होली आगमन उत्सव मनाया ।

कार्यक्रम में फूलो की होली धूमधाम से खेली गई साथ ही रंग गुलाल से सभी महिलाओं ने एक दूसरे को होली आगमन की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होली उत्सव फूलो और रंगो की होली मानना था ।

महिलाओं को ना मारो पिचकारी ,मैं हु नामकपारा ,रसीली गुजिया ,ठंडी ठंडाई जैसे टाइटल दिए गए । 

कार्यक्रम में सृष्टि भ्रदावज ,आकांक्षा अवस्थी ,रीता पांडे,रश्मि सिंह ,विभा त्रिपाठी ,अमरप्रीत कौर ,वैष्णवी सिंह ने होली उत्सव गाने पर बहुत सुंदर नृत्य किया ।होली से संबंधित खेलो को खेलकर महिलाए बहुत प्रसन्न हुई।

कार्यक्रम की संचालिका कविता शुक्ला ने बताया हमने इस बार होली उत्सव में फूलो की होली को प्राथमिकता दी है । कार्यक्रम में  रश्मि पाठक एंकर के रूप मे उपस्थित रही ।कार्यक्रम में अमरीश कौर ,एकता सिंह ,श्रद्धा सिंह ,मधु तिवारी ,अनिता शर्मा ,विभा त्रिपाठी ,रश्मि सिंह,अल्पना अग्निहोत्री,तूलिका त्रिपाठी , डा शशि मिश्रा,शिवानी सिंह ,आभा रस्तोगी , रोशी सिंह,बबिता,कल्पना,आरती वर्मा,शिल्पा ,दीप्ति आहूजा ,सावित्री आर्या,अनामिका सिंह आदि महिलाए उपस्थित रही 

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र