हिंदी दैनिक आज का मतदाता 1 अप्रैल 2021 को नगर निगम के इंजीनियर और स्टाफ द्वारा लोहामंडी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों और गड्ढों का मुआयना किया गया।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन,अविनाश चंद्र, प्रदीप बंसल,मुकेश जैन इत्यादि ने नगर निगम से टेक्निकल सुपरवाइजर और स्टाफ के साथ संपूर्ण लोहा मंडी का भ्रमण करके सड़कों की खस्ता ऑल सड़कों और गहरे-गहरे गड्ढों का अवलोकन कराया।
ज्ञात रहे कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में काफी समय से लोहा मंडी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और ढांचागत निर्माण के लिए मेयर और नगर आयुक्त से मिलते रहते हैं और पत्र द्वारा लिखकर लोहा मंडी की समस्याओं से अवगत कराते हैं ।
पिछले माह 5 मार्च 2021 को भी एक बैठक नगर आयुक्त और महापौर के साथ करके लोहा मंडी की सड़कों,लाइट्स,प्रदूषण, सीवर इत्यादि की शिकायत की थी ।
उसी क्रम में कल दिनांक 1 अप्रैल 2021 को नगर निगम के प्रतिनिधि ने आकर सभी सड़कों का मुआयना करके गड्ढों की नापतोल इत्यादि की है । आशा है शीघ्र ही लोहा मंडी क्षेत्र में आवश्यक विकास के कार्य किए जाएंगे ।