मोदी को करोना रोकथाम के लिए फरवरी 2020 में कठोर निर्णय लेना चाहिए था, कुनाल चौधरी

दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद, शास्त्री नगर आज का मतदाता कुनाल चौधरी ने वर्तमान करोना  2021 में जो 2 महीने से मौत के तांडव का खेल आम जनमानस पर कहर बनकर बरपा  है उसके लिए वर्तमान मोदी सरकार का गलत निर्णय काफी हद तक जिम्मेदार बताया है । कुनाल चौधरी ने कहा कि चीन के वुहान शहर से करोना  प्रारंभ हुआ था आज विदेशों में करोना  का असर दूसरे लहर का काफी कम  है ,क्योंकि वहां की सरकारों का उचित निर्णय उचित वक्त पर लिया गया था, वह कारगर साबित हुआ ,जबकि भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा निर्णय सही नहीं रहा या यह वर्तमान आंकड़े बता रहे हैं । आपने कहा कि चीन इस संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुका है जबकि करोना चीन से प्रारंभ हुआ था । आपने कहा कि यदि मोदी सरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत गुजरात नमस्ते कार्यक्रम, व कुछ राज्यों के चुनाव को टाल देती तथा प्रमुखता करोना  का फैलाव का सटीक समय फरवरी 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर देती  तो आज यह  मंजर नहीं दिखाई पड़ता ।आज वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता अपनी जान को खो कर चुका रही है । कुनाल चौधरी ने कहा कि 2020 में बेइंतहा चुनावी रैलियों ने सरकार की मंशा को बता दिया था कि सरकार की क्या प्राथमिकता है आपने कहा कि अभी भी वक्त है सरकार अपने कथनी और करनी को एक करें। स्वास्थ संबंधित सभी सुविधाओं का सुनियोजित तरीके से जनमानस तक पहुंचाएं तथा दवाइयों सरकारी अधिकतम मूल्य निर्धारण कर के उपलब्ध कराएं और  सभी देशवासियों को करोना  का टीका शीघ्र लगे कभी कुछ हद तक करुणा पर विजय प्राप्त की जा सकती है
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र