गाजियाबाद हिंदी दैनिक आज का मतदाता, रिपोर्टर विकास गोयल ने वर्तमान करोना महामारी की दूसरे पहलू पर चर्चा करते हुए कहा कि 2021 में आई करोना ने देश की स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी और आधुनिक स्थिति की पोल खोल दी है, आज लोगों में दहशत का माहौल है, देश के करोड़ों नागरिक मौत के मुहाने पर खड़े हैं, और सरकार से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा की मांग करते थक नहीं रहे हैं, लेकिन सरकार का प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा है । आज सरकार ने पूर्व में अपनी कोई भी तैयारी नहीं की है जिसका सारा खामियाजा आम जनमानस को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है, विकास गोयल ने कहा कि इस महामारी और त्रासदी के बीच बड़ी समस्या अब यह पैदा होने वाली है कि गंगा नहर में करोना से मृतक डेड बॉडी तैर रही हैऔर शवों का पानी में बहना कई बीमारियों को जन्म देगा, सरकार का तंत्र इतना सुस्त हो गया है कि शव पानी में क्यों वह रहा है, उसकी जिम्मेदारी न किसी पर सुनिश्चित हो रही है और ना ही सरकार किसी को दोषी करार दे रही है। सरकार, प्रशासन हर मामले में अपनी जिम्मेदारी लेने में बच रही है लेकिन यह नदियों में लाशों का बहना अगर कम नहीं होगा तो नहीं बीमारियों का जन्म होगा जिससे की भविष्य हमारा काफी घातक रहेगा ।