हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद हिंदी दैनिक आज का मतदाता समाचार पत्र के नवनियुक्त उप संपादक मनीष गोयल ने वर्तमान करोना की विभीषिका पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 2021 की करोना लहर पूर्व से काफी घातक है और वर्तमान करोना ने देश के बहुत सपूत छीन लिए हैं करोना ने हजारों माताओं, बहनों , भाइयों आदि को मौत के मुंह में धकेल दिया है, यह सत्य है ,पर सत्य यह भी है कि प्रकृति से बड़ा कोई नहीं है ,जिसके सामने सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाती है इस करोना ने भारतवर्ष में अपना रूप और लक्षण दोनों ही बदल दिया है और अपने गुप्त चाल से युवाओं को भी शिकार बना रही है मनीष गोयल ने कहा कि सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता इस महामारी की रोकथाम के लिए त्वरित व्यवस्था एवं कार्यवाही हेतु केंद्र सरकार एवं यूपी सरकार ने वैक्सीन लगवाने का कार्य प्रारंभ किया है वह काबिले तारीफ है और अब यह वैक्सीन 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी उपलब्ध है, जिससे करोना की रोकथाम में व्यापक असर पड़ेगा। आपने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार अपने संसाधनों का बेहतर प्रयोग कर रही है केंद्र द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाना तथा धीरे-धीरे सभी करोना संक्रमित जिलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई एक बेहतर कदम है लेकिन इसकी गति और तेज होनी चाहिए