महिमा के गीत

 


                 बी आर बत्रा  

सूरज चांद सितारे तेरी महिमा को दर्शा रहे हैं ,

और धरती पर यह अथाह जल, बादल बनकर यूं ही तो बरसा रहे हैं ,

 बर्फीले पर्वत की चोटियां ,नदियों का शीतल जल, तेरी महिमा के गीत गा रहे हैं, 

अनंत कृतियों का बेजोड़ रूप ,तेरी कला को दिखा रहे हैं । 

राम वह जो रमा हुआ कण-कण में अपने को जता रहा है, 

फूलों की सुंदरता को देखकर चांद भी शरमा रहा है ,

सूरज चांद सितारे तेरी महिमा को दर्शा रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र