दीप से दीप
एक दिया तो ऐसा जलाओ जो सभी मुझे दियो को जलाए ,
दीप से दीप जब जलते हैं, तो रोशन होता है जहान ,
आंखों में आंसू मत लाओ,
आंसू मोतियों से भी महंगे हैं मेरे दोस्त ,
जो मुंह से कुछ नहीं कहता, वह आंसुओं में बह जाता है ,
दिल की कोई जुबान नहीं होती ,
बस एक दिया ऐसा जलाओ जो सभी मुझे दिए को जलाए