हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद पटेल नगर वर्तमान किसान आंदोलन से पैदा हो रहे समस्याओं एवं केंद्र सरकार का किसानों को परेशान करने वाले रवैया पर एक संक्षिप्त वार्ता करते हुए पवन त्यागी, सदस्य भारतीय किसान यूनियन टिकैत, ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने 6 माह से ऊपर हो चुके किसान आंदोलन के प्रति कोई भी संवेदना नहीं दिखाई । सैकड़ों किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपने घमंड में चूर है, उसको शायद या नहीं मालूम कि जनता जनार्दन है, सरकार नहीं है । पवन त्यागी ने कहा कि आने वाले महीनों में जो प्रदेश सरकार का चुनाव होना है उसमें किसान जो सभी का अन्नदाता है वह भाजपा को सबक सिखाएगा, और वह नए दमनकारी किसान बिल को वापस लेने को मजबूर करेगा और भाजपा सरकार मजबूर होकर इन बिलों को वापस लेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में आप ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनमानस के साथ छल करके औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने का काम किया है, उसका किसान शीघ्र पर्दाफाश करेगा और सच्चाई जनता के सामने रखेगा